×

केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी, 2018 में नौंवी बार हुए बोल्ड

राहुल पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में एक बार फिर से रन बनाने में नाकाम रहे। इस साल राहुल कुल नौ टेस्ट पारी में बोल्ड हो चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 17, 2018, 01:08 PM (IST)
Edited: Dec 17, 2018, 01:08 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में केएल राहुल बिना खाता खोले बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। इस साल राहुल नौ बार बोल्ड हो चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद राहुल का खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी है। किसी एक पारी में रन बनाने के बाद राहुल लगातार फ्लॉप रहते हैं। इस साल राहुल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की आखिरी पारी में शतक लगाने के अलावा सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

पढ़ें:-  चौथी पारी में 287 का लक्ष्य मुश्किल, भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब

इंग्लैंड में लगातार तीन बार बोल्ड हुए राहुल

इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान पांच बार राहुल बोल्ड जिसमें से साउथम्पटन और ओवल टेस्ट को मिलाकर लगातार तीन बार बोल्ड होकर वापस लौटे। ओवल की दूसरी पारी में ही राहुल ने 149 रन की पारी खेली थी।  अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी एक-एक पारी में राहुल बोल्ड होकर मैदान से वापस लौटे थे।

पर्थ टेस्ट की दोनों पारी में हुए बोल्ड

राहुल के बल्ले से एक दो पारी को छोड़ दे तो वह नाकाम ही रहा है। पर्थ में पहली पारी में राहुल महज दो रन बनाकर बोल्ड हुए तो दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही बोल्ड हो कर वापस लौट आए।

TRENDING NOW