टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में छक्का जमाकर शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज

अभी तक सिर्फ दो बल्लेबाज ही तीनों प्रारूपों में छक्का जमाकर शतक पूरा कर पाए हैं, सबसे रोचक बात ये कि दोनों भारतीय बल्लेबाज हैं

By Jay Jaiswal Last Published on - August 29, 2016 3:34 PM IST
पिछले कुछ समय में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी से खुद को सबसे उभरता हुआ सितारा साबित किया है© AFP
पिछले कुछ समय में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी से खुद को सबसे उभरता हुआ सितारा साबित किया है© AFP

क्रिकेट में छक्का लगाना आम बात है, लेकिन शतक के करीब पहुंच कर छक्का लगाने का साहस बहुत कम बल्लेबाज ही कर पाते हैं। शतक के करीब पहुंच कर छक्का लगाने में भारतीय बल्लेबाज भी पीछे नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर 4 बार यह कारनामा अंजाम दे चुके हैं, लेकिन अगर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में छक्का लगाकर शतक पूरा करने की बात करें तो आज तक सिर्फ दो बल्लेबाज ही ये कारनामा अंजाम दे पाए हैं। आपको यह जानकर और भी खुशी होगी कि ये दोनों ही बल्लेबाज भारतीय हैं और मौजूदा भारतीय टीम के सदस्य हैं। तो आइए जानते हैं इन दोनों बल्लेबाजों के बारे में और जानते हैं उन्होंने कब और किन देशों के खिलाफ छक्का लगाकर शतक पूरा किया।

1. रोहित शर्मा:

Powered By 

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में छक्का लगाकर शतक पूरा करने वाले सबसे पहले बल्लेबाज बनने का गौरव रोहित शर्मा ने पाया था। रोहित ने वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों तरह की क्रिकेट में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।

छक्के से वनडे शतक:

रोहित शर्मा ने अपने करियर का पहला शतक छक्का लगाकर पूरा किया था © Getty Images
रोहित शर्मा ने अपने करियर का पहला शतक छक्का लगाकर पूरा किया था © Getty Images

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट का पहला शतक जिंबाब्वे के खिलाफ बनाया था, उन्होंने इस मैच में 114 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में रोहित ने 96 के स्कोर पर रेमंड प्राइस की गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया था। [Also Read: वनडे क्रिकेट की पांच सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियां]

छक्के से टेस्ट शतक:

रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा शतक छक्के से पूरा किया था @ IANS
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा शतक छक्के से पूरा किया था @ IANS

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक छक्के से पूरा किया था। इस मैच में रोहित ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज मार्लोन सैमुअल्स की गेंद पर छक्का जमाकर पूरा किया। रोहित ने ये छक्का 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर लगाया था।

छक्के से टी20 शतक:

रोहित शर्मा तीनों प्रारुपों में छक्का लगाकर शतक पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बने © AFP
रोहित शर्मा तीनों प्रारुपों में छक्का लगाकर शतक पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बने © AFP

रोहित उन गिने चुने बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 मैच में शतक बनाने का कारनामा अंजाम दिया है। रोहित शर्मा ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट का अपना पहला शतक स्टाइल में पूरा किया। इस मैच में रोहित ने 97 के व्यक्तिगत स्कोर पर छक्का जड़ कर अपना शतक पूरा किया और ऐसे पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने तीनों प्रारूपों में छक्का जड़कर शतक पूरा किया। [Also Read:  वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज]

2. लोकेश राहुल:
भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी लोकेश राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज के साथ ही रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है। अपने छोटे से करियर में राहुल अब तक 5 शतक लगा चुके हैं। राहुल दूसरे ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में छक्के के साथ शतक पूरा किया है। उन्होंने यूएसए में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शतक जमाकर ये अनोखा कारनामा अपने नाम किया।

छक्के से वनडे शतक:

जिंबाब्वे के खिलाफ अपने पहले ही वनडे में राहुल ने शतक बनाया © AFP
जिंबाब्वे के खिलाफ अपने पहले ही वनडे में राहुल ने शतक बनाया © AFP

लोकेश राहुल ने इस साल अपने वनडे करियर की शुरूआत शतक के साथ की, उन्होंने अपने पहले ही मैच में ना सिर्फ शतक बनाया बल्कि छक्का लगाकर स्टाइलिश अंदाज में शतक पूरा किया। उनके इस छक्के ने भारत को जिंबाब्वे पर जीत भी दिलाई। [Also Read: सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी]

छक्के से टेस्ट शतक:

टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला शतक राहुल ने छक्के के साथ पूरा किया © Getty Images
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला शतक राहुल ने छक्के के साथ पूरा किया © Getty Images

वेस्टइंडीज की धरती पर राहुल ने अपने पहले मैच में भी राहुल ने शतक बनाया इस मैच में उन्होंने 158 रनों की पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 96 के व्यक्तिगत स्कोर पर रोस्टन चेस की गेंद पर छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट का अपना तीसरा शतक पूरा किया।

छक्के से टी20 शतक:

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में छक्का लगाकर शतक पूरा किया © AFP
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में छक्का लगाकर शतक पूरा किया © AFP

वनडे और टेस्ट में छक्के से शतक बनाने वाले राहुल को टी20 में भी छक्के से शतक पूरा करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में छक्का लगाकर शतक पूरा किया। राहुल ने इस मैच में 94 के व्यक्तिगत स्कोर पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज आन्द्रे रसेल को छक्का जड़कर टी20 का अपना पहला शतक पूरा किया।