आईपीएल में पंजाब के सबसे महंगे गेंदबाज बने मुजीब उर रहमान
सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच में पंजाब टीम को 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 48वें लीग मैच में अफगानी स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। किंग्स इलेवन के इस गेंदबाज ने आईपीएल इतिहास में पंजाब के लिए सबसे महंगा स्पेल कराया।
हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मुजीब ने 4 ओवर में कुल 66 रन दिए और 16.50 की इकोनॉमी रेट दर्ज की जो कि इकोनॉमिकल नहीं कही जा सकती। रहमान ने इस दौरान सात वाइड गेंद भी डाली। अब तक खेले गए 12 आईपीएल सीजन में पंजाब के किसी गेंदबाज का डाला गया ये सबसे महंगा स्पेल है।
वहीं आईपीएल इतिहास का ये दूसरा सबसे महंगा स्पेल है। एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में मुजीब ने भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की बराबरी कर ली है। इशांत ने 2013 आईपीएल सीजन में हैदराबाद के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 66 रन दिए थे।
ये भी पढ़ें: डेविड वार्नर के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों ने हैदराबाद को दिलाई जीत
हालांकि आईपीएल का सबसे महंगा ओवर डालने का रिकॉर्ड अब भी बेसिल थंपी के नाम है। पिछले सीजन हैदराबाद की ओर के खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन देकर 17.50 की इकोनॉमी रेट दर्ज की थी। गौरतलब है कि थंपी को हैदराबाद टीम ने 12वें सीजन में रीटेन किया है लेकिन वो अब तक एक भी मैच नहीं खेले हैं।