×

डेविड वार्नर के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों ने हैदराबाद को दिलाई जीत

केन विलिलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद टीम 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 30, 2019 10:39 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 48वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सफल घरेलू सीजन को खत्म करने के साथ साथ डेविड वार्नर को जीत से विदाई दी। विश्व कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे वार्नर ने स्वदेश जाने से पहले पंजाब के खिलाफ मैच में एक और शानदार पारी खेली। वार्नर ने 12वें सीजन में खेले 12 मैचों में 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया हुआ है। पंजाब के खिलाफ हैदराबाद की जीत में वार्नर के अलावा शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग का भी हाथ हैं। ये रहे हैदराबाद की जीत नायक-

डेविड वार्नर की शानदार ‘आखिरी पारी’:

बॉल टैपरिंग मामले में एक साल का बैन लगने के बाद पिछले आईपीएल सीजन से बाहर रहे वार्नर ने 12वें सीजन में लगातार शानदार बल्लेबाजी की। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में 53 गेंदो पर 85 रनों की पारी खेलने के बाद वार्नर रुके नहीं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान ने 12 मैचों में 143.86 की स्ट्राइक रेट और 69.20 की बेहतरीन औसत से 692 रन जड़े। जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल है।

पंजाब के खिलाफ सोमवार को खेले अपने आखिरी मैच में वार्नर ने ऋद्धिमान साहा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बनाई मैन ऑफ द मैच रहे वार्नर ने 56 गेंदो पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए और पंजाब के सामने 213 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

ये भी पढ़ें: भारत को क्रिकेट सुपर पावर बनाने के मंशा से सीएसी से जुड़ा: वीवीएस लक्ष्मण

खलील अहमद ने दिलाई जरूरी शुरुआत:

वार्नर और बाकी बल्लेबाजों की मदद से 212 रन बनाने के बाद गेंदबाजों का काम शुरु हुआ। गेंदबाजी अटैक की शुरुआत तेज गेंदबाज खलील अहमद ने की और हैदराबाद को सबसे बड़ा विकेट दिलाया। खलील ने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को केवल 4 रन के स्कोर पर आउट कर पंजाब के बल्लेबाजी क्रम को तगड़ा झटका दिया। हालांकि साथी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर टिके रहे और अर्धशतकीय पारी खेली।

11वें ओवर में अटैक में वापस आए खलील के खिलाफ निकोलस पूरन ने एक छक्के और दो चौके लगाए लेकिन पांचवीं गेंद पर जीत गेंदबाज की हुई। खलील ने निकोलस को शॉर्ट लेंथ गेंद की और बल्लेबाज ने एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन फाइन लेग पर खड़े भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी को वहीं खत्म किया। 19वें ओवर में खलील ने केएल राहुल को कप्तान विलियमसन के हाथों कैच आउट करा अपना तीसरा विकेट लिया। खलील ने अपने 4 ओवर के 40 रन देकर 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: हमारे स्क्वाड की गहराई ही हमारी ताकत: केन विलियमसन

लय में लौटे राशिद खान:

पिछले दो मैचों से लय में नहीं दिख रहे राशिद खान ने पंजाब के खिलाफ मैच में अपना पुराना अंदाज दिखाया। राशिद ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 21 रन देकर तीन विकेट लिए। पावरप्ले के बाद अटैक में आए राशिद के पहले शिकार बने शीर्ष क्रम बल्लेबाज मयंक अग्रवाल। राशिद के नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक ने छक्का लगाया और अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हुए। राशिद को अगले दो विकेट 13वें ओवर में मिले, जब उन्होंने लगातार दो गेंदो पर पहले डेविड मिलर और फिर विपक्षी कप्तान रविचंद्रन अश्विन को आउट किया। हालांकि राशिद हैट्रिक नहीं ले सके लेकिन उनके इस स्पेल ने हैदराबाद की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

संदीप शर्मा की वापसी:

TRENDING NOW

पिछले कुछ मैचों से महंगे साबित हो रहे सिद्धार्थ कौल की जगह प्लेइंग इलेवन लौटे संदीप ने वापसी के बाद पहले ही मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज की। संदीप ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए। गौरतलब है संदीप के दोनों विकेट डेथ ओवरों में आए, जहां पर कौल रन लुटा रहे थे। मुमकिन है कि कप्तान विलियमसन आगे के मैचों के लिए संदीप को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखेंगे।