प्रिव्यू: अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

दोनों टीमों ने एक दूसरे खिलाफ 9 मैच खेले हैं जिनमें पांच मुंबई इंडियंस तो चार मैच हैदराबाद ने जीते हैं।

By Devbrat Bajpai Last Published on - May 8, 2017 12:53 PM IST
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस © AFP & IANS
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस © AFP & IANS

आईपीएल 2017 का 48वां मैच आज रात के आठ बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस पहले से ही 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। जैसा कि किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स से कम मैच खेले हैं तो ऐसे में हैदराबाद के सामने अंतिम चार से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में हैदराबाद को यहां से बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, अगर मुंबई इंडियंस को शीर्ष पर बने रहना है तो उन्हें अपने तीन मैच जीतने होंगे। वहीं अगर मुंबई एक मैच भी जीतती है तो उनका रन रेट इतना अच्छा है कि वह पहले नंबर पर रहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों मैच हारे हैं। इस मैच में भी वे आशीष नेहरा के बगैर उतरेंगे। नेहरा की चोट की पुष्टि शनिवार को टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने की। मोहम्मद सिराज टीम में नेहरा की जगह ले सकते हैं। पिछले मैच में भले ही सनराइजर्स को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्होंने इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर किसी भी टीम को नहीं बख्शा है और शानदार खेल दिखाया है। जैसा कि पिछले मैच में उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट से अपने घरेलू मैदान पर करीबी 12 रनों से हार झेलनी पड़ी। जाहिर है कि ये बात उन्हें कतई नहीं जम रही होगी।

Powered By 

इस मैच में जब हैदराबाद टीम उतरेगी तो उनका उद्देश्य एक नई शुरुआत करने का होगा। पिछले मैचों में शिखर धवन, केन विलियमसन और युवराज सिंह ने बैट से अच्छे हाथ दिखाए हैं। जाहिर है कि इस मैच में भी वे इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। हालांकि, उनका निचला मध्यक्रम इस सीजन में चिंता का सबब रहा है क्योंकि मोइसेस हेनरिक्स और नमन ओझा हर समय रंग में नजर नहीं आए हैं। जैसा कि इस मैच में उनका मुकाबला मुंबई इंडियंस के खतरनाक गेंदबाजी से है। ऐसे में उन्हें इस समस्या को जल्दी दूर करना होगा। [ये भी पढ़ें: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित और रहाणे टीम में शामिल]

वैसे गेंदबाजी सनराइजर्स की भी मजबूत है। भुवनेश्वर कुमार अभी भी लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जाहिर है कि वह इस
सिलसिले को बरकरार रखने चाहेंगे। राशिद खान ने उनके स्पिन विभाग को साध रखा है। वहीं सिद्धार्थ कौल अंतिम ओवरों में खूब बढ़िया साबित हुए हैं। सिराज के टीम में शामिल होने से उनकी टीम को और मजबूती मिलेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित अंतिम एकादश: डेविड वार्नर(कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, नमन ओझा(विकेटकीपर), बिपुल शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल।

मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस इस सीजन के शुरू से ही दूसरी टीमों पर भारी पड़ी है। अबतक इस सीजन में मुंबई ने सिर्फ 16 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है जैसा कि जोस बटलर अपने स्वदेश लौट रहे हैं और क्रुणाल पांड्या अभी भी स्वस्थ नहीं है तो मुंबई इंडियंस पिछले मैच ही वाली अंतिम एकादश के साथ मैदान पर उतर सकती है।

मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम ने इस बार कमाल कर दिया है फिर चाहे वह नितीश राणा हों, हार्दिक पांड्या या कायरॉन पोलार्ड, सभी ने रनों का अंबार लगाया है। हालांकि, रोहित शर्मा लगातार फेल हो रहे हैं जो चिंता की बात है। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और मैकलेनिघन ने तेज गेंदबाजी आक्रमण को सशक्त बना रखा हैं। वहीं स्पिन विभाग में हरभजन और कर्ण शर्मा कमाल कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस इस बार नई गेंद से मलिंगा और हरभजन से गेंदबाजी करवा सकती है। हरभजन ने पावरप्ले में 6 रन प्रति ओवर के कम के रन रेट से रन दिए हैं और इस दौरान वॉर्नर को तीन बार आउट किया है। मलिंगा ने धवन को चार बार आउट किया है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल(विकेटकीपर), जोस बटलर/लेंडल सिमंस, नितीश राणा, रोहित शर्मा(कप्तान), कायरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मैकेलेनिघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।

क्या कहते हैं आंकड़े? दोनों टीमों ने एक दूसरे खिलाफ 9 मैच खेले हैं जिनमें पांच मुंबई इंडियंस तो चार मैच हैदराबाद ने जीते हैं। इस सीजन में हुए इन दोनों के बीच पहले मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने चार विकेट से जीत लिया था।