×

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित और रहाणे टीम में शामिल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 1 जून से शुरू हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: May 08, 2017, 12:31 PM (IST)
Edited: May 08, 2017, 12:43 PM (IST)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया गत- विजेता है  © Getty Images
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया गत- विजेता है © Getty Images

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी चोटिल केएल राहुल की जगह शिखर धवन को बतौर ओपनर टीम में जगह मिल गई है। खराब प्रदर्शन के बावजूद अजिंक्य रहाणे को अनुभव का लाभ देते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई है। विराट कोहली कप्तान हैं, एमएस धोनी विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें कोहली टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। हार्दिक पांड्या को आईपीएल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है और टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा मौजूदा आईपीएल में पर्पल कैप धारी भुवनेश्वर कुमार को भी जगह दी गई है। रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, एक बार फिर से अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।

बल्लेबाज – विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, मनीष पांडे

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या

स्पिन गेंदबाज- रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा,

तेज गेंदबाज-  मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

इनके अलावा पांच खिलाड़ी स्टैंडबाई पर हैं। उनके नाम- रिषभ पंत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक हैं।

टीम इंडिया को अपनी टीम 25 अप्रैल को घोषित करनी थी लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी के बीच राजस्व और नए मॉडल को लेकर ठनी लड़ाई के कारण ये देर हो गई। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने को लेकर शंका के बादल मंडराए हुए थे। रविवार को ये बादल छंट गए क्योंकि दिल्ली में बीसीसीआई की जनरल बॉडी मीटिंग के बाद इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के भाग लेने पर फैसला लिया गया था। बीसीसीआई के सचिव आईसीसी से राजस्व और नए मॉडल के मामले में बातचीत जारी रखेंगे और इस संबंध में अपने सभी वैध विकल्प खुले रखेंगे।आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा था, ‘‘बैठक का नतीजा सकारात्मक रहा। भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा। टूर्नामेंट से नहीं हटा जाएगा। सोमवार को टीम आईसीसी को भेज दी जाएगी।’’

 

टीम इंडिया के इस टूर्नामेंट में भाग न लेने को लेकर उस समय से बातें होना शुरू हो गई थीं जब बीसीसीआई ने अप्रैल में हुई आईसीसी बोर्ड मीटिंग में राजस्व और शासन से संबंधित सुधार के विपक्ष में वोट किया था। इस मामले को बीसीसीआई ने खूब तूल दिया और यहां तक कि अपनी टीम को आईसीसी के टूर्नामेंट में न भेजने तक की धमकी दे डाली थी।

पिछले कुछ हफ्तों से टूर्नामेंट में टीम इंडिया के भाग लेने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने यहां तक कि बीसीसीआई को पत्र तक लिख दिया था जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की टूर्नामेंट में खेलने की मंशा के बारे में बताया था जिसकी मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी।

एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था, “यह कोई व्यक्ति विशेष नहीं है बल्कि संस्था है जो निर्णय लेती है। कुंबले के द्वारा बोर्ड को ये लिखना की टीम इंडिया खेलना चाहती है ये अनावश्यक है। उनकी इसमें कोई भूमिका नहीं है।” दूसरे बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “जब बोर्ड के सदस्य बीसीसीआई को नियंत्रण में ले लेंगे तो इस काम के लिए कुंबले को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। यह सिर्फ समय की बात है।”सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर अपनी आवाजें बुलंद की थीं।

टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम: विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी(विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे।

TRENDING NOW

स्टैंडबाई खिलाड़ी: रिषभ पंत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक।