न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम में शामिल कौन हैं ब्लंडेल? जानिए
न्यूजीलैंड ने विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा बुधवार को की।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से आयोजित होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल की मौजूदगी चौंकाने वाली है।
पढ़ें: पर्पल कैप धारी युजवेंद्र चहल बोले-हमारे पास वापसी के लिए अब भी 10 मैच हैं
वेलिंग्टन के विकेटकीपर ब्लंडेल ने अब तक कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है बावजूद इसके उन्हें रिजर्व विकेटकीपर के रूप में न्यूजीलैंड ने विश्व कप टीम में जगह दी है।
ब्लंडेल को टीम में शामिल किए जाने के बाद न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘ यदि टॉम लॉथम चोटिल होते हैं तो ब्लंडेल उनकी भूमिका निभा सकते हैं।’
28 साल के ब्लंडेल को उनकी विकेटकीपिंग कौशल को देखते हुए और चोटिल टिम सेफर्ट की जगह शामिल किया गया है। इस साल सेफर्ट ने न्यूजीलैंड की ओर से लिमिटेड ओवर में विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई थी जब टॉम लॉथम को आराम दिया गया था।
पढ़ें: ‘भाग्यशाली हूं कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट मिले’
ब्लंडेल ने पिछले वर्ष फरवरी में लिस्ट ए मैच पाकिस्तान ए के खिलाफ खेला था। उन्होंने हाल में प्लंकेट शील्ड चार दिवसीय मैच में हिस्सा लिया था। ब्लंडेल ने उस मैच में 52 और नाबाद 100 रन का स्कोर किया था। उस मुकाबले में ओटागो ने वेलिंग्टन को 3 विकेट से पराजित कर दिया था।
इस सीजन न्यूजीलैंड की घरेलू सुपर स्मैश टी-20 टूर्नामेंट में ब्लंडेल ने आठ पारियों में 141.59 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए थे। उन्होंने वेलिंग्टन के लिए कुल आठ छक्के लगाए थे जो माइकल ब्रेसवेल (18) के बाद सेकेंड बेस्ट था।
लिस्ट ए के 40 मैचों में ब्लंडेल के नाम 762 रन दर्ज हैं। उनका औसत 23.81 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 37 कैच और चार स्टंपिंग भी किए हैं। टी-20 में उनकी स्ट्राइक रेट 124.83 की है।
डेब्यू टेस्ट में जड़ चुके हैं शतक
ब्लंडेल ने दिसंबर 2017 में टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक लगाया था। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो न्यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर हैं। ब्लंडेल ने अब तक सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं।