×

'भाग्‍यशाली हूं कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्‍लेबाजों के विकेट मिले'

राजस्‍थान टीम की ओर से खेल रहे ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने कही ये बात।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 3, 2019 9:14 AM IST

बैंगलुरू के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राजस्‍थान के ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल कप्‍तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्‍लेबाजों के विकेट झटककर बेहद खुश हैं।

पढ़ें: वर्ल्‍ड कप के लिए न्‍यूजीलैंड की टीम की घोषणा, अनकैप्‍ड टॉम ब्‍लंडेल शामिल

मंगलवार को खेले गए इंडियन टी-20 लीग मुकाबले में राजस्‍थान ने बैंगलुरू को 7 विकेट से हराकर चार मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। बैंगलुरू की लगातार ये चौथी हार थी। गोपाल ने इस मुकाबले में अपने चार ओवर के स्‍पेल में एक ओवर मेडन रखते हुए कुल तीन विकेट अपने नाम किए जिसमें कोहली, डिविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर जैसे बल्‍लेबाज शामिल थे।

गोपाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पढ़ें: लगातार हार के बाद विराट कोहली ने दिए टीम में बड़े बदलाव के संकेत

गोपाल ने कहा, ‘ मैं अब भी कहता हूं कि मैं भाग्यशाली हूं कि इतने बड़े-बड़े विकेट हासिल किए। बतौर युवा यह हर रोज आने वाला नहीं है और यह मेरे सबसे बड़े क्षणों में से एक है। मैं अधिक भाग्यशाली था और हमारी योजनाओं ने आज काम किया। हमने पहले 6 ओवर में काफी दबाव बनाया। उन्हें 65-70 नहीं मिले।’

TRENDING NOW

इस जीत के बाद राजस्‍थान की टीम प्‍वाइंटस टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। बकौल गोपाल, ‘ उन्हें मेर खिलाफ रन बनाने थे, मेरे पास विकेट लेने का बेहतर मौका था। मैंने उसी पर काम किया जो प्लान मैं बना के आया था।’