'भाग्यशाली हूं कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट मिले'
राजस्थान टीम की ओर से खेल रहे ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने कही ये बात।
बैंगलुरू के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राजस्थान के ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट झटककर बेहद खुश हैं।
मंगलवार को खेले गए इंडियन टी-20 लीग मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलुरू को 7 विकेट से हराकर चार मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। बैंगलुरू की लगातार ये चौथी हार थी। गोपाल ने इस मुकाबले में अपने चार ओवर के स्पेल में एक ओवर मेडन रखते हुए कुल तीन विकेट अपने नाम किए जिसमें कोहली, डिविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर जैसे बल्लेबाज शामिल थे।
गोपाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गोपाल ने कहा, ' मैं अब भी कहता हूं कि मैं भाग्यशाली हूं कि इतने बड़े-बड़े विकेट हासिल किए। बतौर युवा यह हर रोज आने वाला नहीं है और यह मेरे सबसे बड़े क्षणों में से एक है। मैं अधिक भाग्यशाली था और हमारी योजनाओं ने आज काम किया। हमने पहले 6 ओवर में काफी दबाव बनाया। उन्हें 65-70 नहीं मिले।'
इस जीत के बाद राजस्थान की टीम प्वाइंटस टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। बकौल गोपाल, ' उन्हें मेर खिलाफ रन बनाने थे, मेरे पास विकेट लेने का बेहतर मौका था। मैंने उसी पर काम किया जो प्लान मैं बना के आया था।'
COMMENTS