Advertisement

राजस्‍थान की जीत में चमके बटलर-श्रेयस गोपाल, बैंगलुरू को 7 विकेट से हराया

बैंगलुरू की ये टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है।

राजस्‍थान की जीत में चमके बटलर-श्रेयस गोपाल, बैंगलुरू को 7 विकेट से हराया
Updated: April 2, 2019 11:43 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

जयपुर के सवाई मान सिंह स्‍टेडियम में खेले गए इंडियन टी20 लीग के 14वें मुकाबले में मेजबान टीम ने बैंगलुरू पर सात विकेट से जीत दर्ज की। राजस्‍थान की तरफ से जीत के नायक बल्‍लेबाज जोस बटलर 59(43) और गेंदबाज श्रेयस गोपाल रहे। गोपाल ने तीन विकेट हॉल अपने नाम किया।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पार्थिव पटेल के अर्धशतक की मदद से बैंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवरों में 158/4 रन बनाए थे। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान राजस्‍थान ने आखिरी ओवर में छक्‍के के साथ मैच में जीत दर्ज की।

159 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान सलामी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे और जोस बटलर ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने साथ मिलकर 60 रन जोड़े। रहाणे चार चौकों की मदद से 20 गेंद पर 22 रन बनाने के बाद आठवें ओवर में आउट हुए। युजवेंद्र चहल ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

तीसरे नंबर पर खेलने आए स्‍टीवन स्मिथ संभल कर बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आए। बटलर और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी बनी। बटलर 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में चहल की गेंद पर मार्कस स्‍टोइनिस के हाथों कैच आउट हुए। 31 गेंद पर 38 रन बनाने के बाद स्‍टीवन स्मिथ मोहम्‍मद सिराज की गेंद पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट हुए।

इससे पहले बैंगलुरू के लिए बल्‍लेबाजी के दौरान सलामी बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 41 गेंद पर 67 रन की पारी खेली थी। अंत में मार्कस स्‍टोइनिस ने भी 28 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। हालांकि राजस्‍थान के गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने बैंगलोर को शुरुआत में ही तीन झटके देकर उन्‍हें बड़ा स्‍कोर बनाने से रोक दिया था।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement