×

राजस्‍थान की जीत में चमके बटलर-श्रेयस गोपाल, बैंगलुरू को 7 विकेट से हराया

बैंगलुरू की ये टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 2, 2019 11:43 PM IST

जयपुर के सवाई मान सिंह स्‍टेडियम में खेले गए इंडियन टी20 लीग के 14वें मुकाबले में मेजबान टीम ने बैंगलुरू पर सात विकेट से जीत दर्ज की। राजस्‍थान की तरफ से जीत के नायक बल्‍लेबाज जोस बटलर 59(43) और गेंदबाज श्रेयस गोपाल रहे। गोपाल ने तीन विकेट हॉल अपने नाम किया।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पार्थिव पटेल के अर्धशतक की मदद से बैंगलुरू ने निर्धारित 20 ओवरों में 158/4 रन बनाए थे। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान राजस्‍थान ने आखिरी ओवर में छक्‍के के साथ मैच में जीत दर्ज की।

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

159 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान सलामी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे और जोस बटलर ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने साथ मिलकर 60 रन जोड़े। रहाणे चार चौकों की मदद से 20 गेंद पर 22 रन बनाने के बाद आठवें ओवर में आउट हुए। युजवेंद्र चहल ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

पढ़ें:- दिल्‍ली फ्रेंचाइजी का सलाहकार बनने पर गांगुली को नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

तीसरे नंबर पर खेलने आए स्‍टीवन स्मिथ संभल कर बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आए। बटलर और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी बनी। बटलर 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में चहल की गेंद पर मार्कस स्‍टोइनिस के हाथों कैच आउट हुए। 31 गेंद पर 38 रन बनाने के बाद स्‍टीवन स्मिथ मोहम्‍मद सिराज की गेंद पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट हुए।

TRENDING NOW

इससे पहले बैंगलुरू के लिए बल्‍लेबाजी के दौरान सलामी बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 41 गेंद पर 67 रन की पारी खेली थी। अंत में मार्कस स्‍टोइनिस ने भी 28 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। हालांकि राजस्‍थान के गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने बैंगलोर को शुरुआत में ही तीन झटके देकर उन्‍हें बड़ा स्‍कोर बनाने से रोक दिया था।