Advertisement

दिल्‍ली फ्रेंचाइजी का सलाहकार बनने पर गांगुली को नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

सौरव गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्‍यक्ष हैं। पद पर रहते हुए वो इंडियन टी20 लीग की दिल्‍ली फ्रेंचाइजी के सलाहकार बन गए हैं।

दिल्‍ली फ्रेंचाइजी का सलाहकार बनने पर गांगुली को नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Updated: April 2, 2019 4:52 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली इंडियन टी20 लीग में दिल्‍ली फ्रेंचाइजी के सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। मौजूदा समय में वो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्‍यक्ष भी हैं। ऐसे में हितों के टकराव को लेकर गांगुली की मुसीबतें आने वाले दिनों में बढ़ती नजर आ रही हैं। बीसीसीआई के ओंबड्समैन जस्टिस डीके जैन ने इस बाबत सौरव गांगुली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

डीके जैन को हाल ही में बीसीसीआई का एथिक्‍स ऑफिसर भी बनाया गया है। सौरव गांगुली द्वारा एक साथ दो पद संभालने को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर उन्‍होंने ये कार्रवाई की है। बंगाल के दो क्रिकेट फैन ने अपनी शिकायत में कहा था कि जब ईडन गार्डन्‍स में दिल्‍ली की टीम कोलकाता के खिलाफ मैच खेलने जाएगी तो सौरव गांगुली के साथ हितों का टकराव होना तय है।

क्रिकेटनेक्‍स की खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्‍यायाधीश जैन ने गांगुली को जारी नोटिस में स्थिति स्‍पष्‍ट करने के लिए कहा है। उन्‍होंने कहा, "हां, मुझे गांगुली के खिलाफ शिकायत मिली है। शिकायत पर आज मैने उन्‍हें नोटिस जारी कर दिया है। गांगुली को नोटिस का जवाब देने के लिए एक सप्‍ताह का समय दिया गया है। एक बार उनका जवाब मिल जाए फिर देखेंगे कि इस मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ना है। उन्‍हें मीटिंग के लिए समन भेजना है या नहीं ?"

इंडियन टी20 लीग में ईडन गार्डन्‍स मैदान में 12 अप्रैल को दिल्‍ली और कोलकाता के बीच टी20 मुकाबला खेला जाना है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement