×

कर्रन की हैट्रिक से पंजाब ने मारी बाजी, दर्ज की तीसरी जीत

दिल्‍ली की चार मैचों में ये दूसरी हार है।

Ashwin with Sam Curran @ BCCI

पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे युवा तेज गेंदबाज सैम कर्रन के हैट्रिक की बदौलत पंजाब ने दिल्‍ली को 14 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

पढ़ें: दिल्‍ली के गेंदबाजों ने पंजाब को 166 रन पर रोका

इस जीत से पंजाब टीम आठ टीमों के प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब के 4 मैचों से छह अंक हैं। चेन्‍नई तीन मैचों से छह अंक लेकर टॉप पर है।

पंजाब की ओर से रखे गए 167 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली टीम 19.2 ओवर में 152 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। पंजाब की ओर से कर्रन ने 2.2 ओवर में 11 रन खर्च कर सबसे अधिक चार विकेट निकाले जबकि अश्विन और शमी के खाते में दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली की शुरुआत बेहद खराब रही। कुल स्‍कोर में अभी खाता भी नहीं खुला था कि युवा ओपनर पृथ्‍वी शॉ को पंजाब के कप्‍तान आर अश्विन ने केएल राहुल के हाथेां कैच कराकर दिल्‍ली को बड़ा झटका दिया।

पढ़ें: यूरो टी-20 स्लैम में आयरलैंड, स्‍कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीमें

इसके बाद कप्‍तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने 61 रन की साझेदारी कर कुल रन संख्‍या को 60 से पार ले गए। श्रेयस को हार्डस विलिजोन ने बोल्‍ड किया। अय्यर ने 22 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 28 रन का योगदान दिया।

धवन 82 के स्‍कोर पर आउट हुए। उन्‍हें अश्विन ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। धवन ने 25 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन बनाए। रिषभ पंत 26 गेंदों पर 3 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। उन्‍हें मोहम्‍मद शमी ने बोल्‍ड किया।

पंत और कोलिन इंग्राम ने चौथे विकेट पर 62 रन की साझेदारी की। क्रिस मॉरिस को अश्विन ने खाता भी नहीं खोलने दिया। युवा तेज गेंदबाज सैम कर्रन ने इंग्राम की पारी का अंत किया।

इंग्राम ने 29 गेंदों पर 38 रन बनाए। कर्रन की गेंद पर स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी नाइक ने इंग्राम का बाउंड्री के नजदीक कैच लपका। हर्षल पटेल के रूप में दिल्‍ली ने अपना सातवां विकेट गंवाया।

पटेल को कर्रन की गेंद पर राहुल ने विकेट के पीछे लपका। हनुमा विहारी भी सस्‍ते में पवेलियन लौट गए। उन्हें शमी ने बोल्‍ड किया। हनुमा पांच गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। कगीसो रबाडा को कर्रन ने बेहतरीन गेंद पर बोल्‍ड कर दिल्‍ली को नौवां झटका दिया। कर्रन ने लामिछाने को भी खाता खोले बगैर बोल्‍ड किया।

इन बल्‍लेबाजों को आउट कर कर्रन ने पूरी की हैट्रिक

सैम कर्रन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्‍होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर कगीसो रबाडा को और दूसरी गेंद पर संदीप लामिछाने को बोल्‍ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

पंजाब की ओर से मिलर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए

इससे पहले डेविड मिलर के 43 रन की बदौलत पंजाब ने दिल्‍ली के सामने 167 रन का लक्ष्‍य रखा।

दिल्‍ली के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर मेजबान पंजाब को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन बनाए।

मेजबान टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। पंजाब के कुल स्‍कोर में 15 रन जुड़े थे कि ओपनर केएल राहुल को क्रिस मॉरिस ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर पवेलियन भेज दिया।

राहुल ने 11 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्‍के की मदद से 15 रन बनाए। पंजाब ने राहुल के साथ सैम कर्रन को ओपनिंग के लिए भेजा था। कर्रन ने 10 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्‍के की मदद से 20 रन की पारी खेली। उन्‍हें युवा लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

36 रन पर दोनों ओपनर्स को गंवा चुकी पंजाब को तीसरा झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। मयंक नौ गेंदों पर छह रन बनाकर रनआउट हो गए। शिखर धवन ने मयंक को एक सटीक थ्रो पर रनआउट किया।

युवा बल्‍लेबाज सरफराज खान ने 29 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। उन्‍हें लामिछाने की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत ने कैच किया। सरफराज ने डेविड मिलर के साथ चौथे विकेट पर 62 रन की साझेदारी की।

बेहतरीन लय में दिख रहे मिलर की पारी का अंत मौरिस ने पंत के हाथों कैच कराकर किया। मिलर ने 30 गेंदों पर चार चैके और दो छक्‍के लगाए।

हार्डर्स विलियोन के रूप में पंजाब ने अपना छठा विकेट गंवाया। विलियोन को एक रन निजी स्‍कोर पर पेसर कगीसो रबाडा ने मॉरिस के हाथों कैच कराया। कप्‍तान आर अश्विन भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। अश्विन को तीन रन पर मॉरिस ने बोल्‍ड किया।

मोहम्‍मद शमी को रबादा ने खाता खोले बगैर रनआउट किया। मंदीप सिंह 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। मुजीब उर रहमान खाता खोले बगैर नॉटआउट लौटे। दिल्‍ली के लिए मॉरिस ने तीन जबकि रबाडा और लामिछाने ने दो-दो विकेट निकाले।

trending this week