×

दिल्‍ली के गेंदबाजों ने पंजाब को 166 रन पर रोका

दिल्‍ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 1, 2019 10:34 PM IST

डेविड मिलर के 43 रन की बदौलत पंजाब ने इंडियन टी-20 लीग के तहत सोमवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में जारी मुकाबले में दिल्‍ली के सामने 167 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: यूरो टी-20 स्लैम में आयरलैंड, स्‍कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीमें

दिल्‍ली के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर मेजबान पंजाब को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन बनाए।

मेजबान टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। पंजाब के कुल स्‍कोर में 15 रन जुड़े थे कि ओपनर केएल राहुल को क्रिस मॉरिस ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर पवेलियन भेज दिया।

राहुल ने 11 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्‍के की मदद से 15 रन बनाए। पंजाब ने राहुल के साथ सैम कर्रन को ओपनिंग के लिए भेजा था। कर्रन ने 10 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्‍के की मदद से 20 रन की पारी खेली। उन्‍हें युवा लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

पढ़ें: ‘शमी वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक’

36 रन पर दोनों ओपनर्स को गंवा चुकी पंजाब को तीसरा झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। मयंक नौ गेंदों पर छह रन बनाकर रनआउट हो गए। शिखर धवन ने मयंक को एक सटीक थ्रो पर रनआउट किया।

युवा बल्‍लेबाज सरफराज खान ने 29 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। उन्‍हें लामिछाने की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत ने कैच किया। सरफराज ने डेविड मिलर के साथ चौथे विकेट पर 62 रन की साझेदारी की।

बेहतरीन लय में दिख रहे मिलर की पारी का अंत मौरिस ने पंत के हाथों कैच कराकर किया। मिलर ने 30 गेंदों पर चार चैके और दो छक्‍के लगाए।

हार्डर्स विलियोन के रूप में पंजाब ने अपना छठा विकेट गंवाया। विलियोन को एक रन निजी स्‍कोर पर पेसर कगीसो रबाडा ने मॉरिस के हाथों कैच कराया। कप्‍तान आर अश्विन भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। अश्विन को तीन रन पर मॉरिस ने बोल्‍ड किया।

TRENDING NOW

मोहम्‍मद शमी को रबादा ने खाता खोले बगैर रनआउट किया। मंदीप सिंह 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। मुजीब उर रहमान खाता खोले बगैर नॉटआउट लौटे। दिल्‍ली के लिए मॉरिस ने तीन जबकि रबाडा और लामिछाने ने दो-दो विकेट निकाले।