×

यूरो टी-20 स्लैम में आयरलैंड, स्‍कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीमें

टूर्नामेंट का पहला सत्र 30 अगस्त से 22 सितंबर तक खेला जाएगा जिसमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की दो-दो टीमें होंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 1, 2019 9:07 PM IST

सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल जैसे टी-20 फ्रेचाइजी लीगों में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है कि आयरलैंड, स्‍कॉटलैंड और नीदरलैंड को मिलाकर इस साल यूरो टी-20 स्लैम टूर्नामेंट शुरू हो रहा है।

पढ़ें: ‘शमी वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक’

टूर्नामेंट का पहला सत्र 30 अगस्त से 22 सितंबर तक खेला जाएगा जिसमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की दो-दो टीमें होंगी।

इसके लिए छह शहरों का चयन भी हो गया है। आयरलैंड से डबलिन और बेलफास्ट, स्कॉटलैंड से एडिनबर्ग और ग्लास्गो तथा नीदरलैंड्स से एम्सटर्डम और रोट्टेरडम के नाम से टीमें होंगी। पहले सत्र में हालांकि सभी मैचों को डबलिन, एडिनबर्ग और एम्सटरडम में खेला जाएगा।

पढ़ें: संजू सैमसन बने IPL में 2 हजार रन पूरे करने वाले सबसे युवा भारतीय

राउंड रोबिन प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल सहित 33 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक हर टीम को नौ घरेलू और अधिक से अधिक सात विदेशी खिलाड़ी रखने होंगे। अंतिम 11 में कम से कम छह घरेलू खिलाड़ी होने चाहिए।

TRENDING NOW

इस लीग के प्रमोटर जीएस होल्डिंग के गुरमीत सिंह ने कहा, ‘ हम लीग के लिए चुने गए शहरों से बेहद खुश हैं। आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के क्रिकेट बोर्डों ने शहरों का चयन किया दुनिया भर में कई प्रायोजकों और समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करने तथा प्रायोजकों की पुष्टि के बाद टीमों के नामों की घोषणा करेंगे’