This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट(प्रिव्यू): जीत के रास्ते में लौटने को बेकरार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इन दोनों टीमों के बीच अबतक तीन मुकाबले हुए हैं जिनमें से दो बैंगलोर ने और एक आरपीएस ने जीता है।
Written by Devbrat Bajpai
Published: Apr 29, 2017, 09:49 AM (IST)
Edited: Apr 29, 2017, 09:49 AM (IST)


आईपीएल 2017 के 34वें मैच में हार से परेशान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति लगातार मजबूत करने की कोशिश कर रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला होगा। पुणे सुपरजायंट जहां 8 मैचों में आठ अंकों के साथ चौथे नंबर पर है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 मैचों में 5 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। जब ये दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो इनका ध्यान अपनी- अपनी कमियों को पाटते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का होगा। इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन में हुई पहली मुलाकात में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 27 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में जब वे इस मैच में उतरेंगे तो उनके पास इस बात का मनोवैज्ञानितक लाभ जरूर होगा। लेकिन एक बात दोनों टीमों पर एकसाथ फिट बैठती है कि दोनों ने अपने- अपने पिछले मैच गंवाए हैं। इसलिए वे जीत हासिल करने के लिए जान लड़ाना चाहेंगी।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट: इस टूर्नामेंट की शुरुआत आरपीएस के लिए शानदार हुई थी जब उन्होंने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार तीन मैचों में हार झेली और पांचवें मैच में उन्हें जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही मिली थी। और इसके बाद लगातार अगले दो मैच फिर से आरपीएस ने जीते और जता दिया कि अब वे प्ले ऑफ में जगह बनाने को लेकर उद्यत हैं। लेकिन पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें उनके घर पर ही 7 विकेट से हरा दिया और उनके आगे बढ़ने के मौकों को सीमित कर दिया। जाहिर कि जब वे इस मैच में उतरेंगे तो उनका लक्ष्य जीत दर्ज करते हुए अपने आपको टॉप 3 में शुमार करने का होगा।
सुपरजायंट के लिए सबसे अच्छी बात है कि उनके कप्तान स्टीवन स्मिथ लगातार रन बना रहे हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह अब तक टूर्नामेंट में 275 रन बना चुके हैं। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं। राहुल अब तक 216 रन बना चुके हैं। वहीं उनके साथ अजिंक्य रहाणे ने भी पिछले मैचों में फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। वह अब तक 205 रन बना चुके हैं। वहीं चौथे बल्लेबाज जिनपर थोड़ा बहुत भरोसा है तो वो हैं एमएस धोनी जिन्होंने पिछले कुछ मैचों से हाथ दिखाए हैं। लेकिन इन चार बल्लेबाजों के बाद उनकी बल्लेबाजी साफ दिखाई देती है। जो चिंता का विषय है। जाहिर है कि कप्तान स्मिथ को इस संबंध में सोचना होगा।
मैच की संध्या पर बेन स्टोक्स नेट्स में अभ्यास करते नजर आए थे। उम्मीद है कि वह इस मैच के साथ टीम में वापसी करने को तैयार होंगे। जिससे आरपीएस के गेंदबाजी आक्रमण को अतिरिक्त मजबूती मिलेगी। स्टोक्स के अलावा वे शायद ही कोई अन्य तब्दीली करें। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में उनका साथ शार्दुल ठाकुर और जयदेव उदानकट देंगे। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी इमरान ताहिर और वॉशिंगटन सुंदर पर होगी।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट की संभावित प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ(कप्तान), एमएस धोनी(विकेटकीपर), फाफ डू प्लेसी/बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, इमरान ताहिर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: बैंगलोर गुजरात लायंस के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद आ रही है जिसने कोहली को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उनकी टीम गलती कहां कर रही है। हालांकि, आंकड़े बैंगलोर के फेवर में हैं क्योंकि उसने आरपीएस के खिलाफ इस वैन्यू पर आजतक कोई मैच नहीं हारा और सभी चारों मैच जीते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन टीम दूसरे पर भारी पड़ती है। आरसीबी ट्रेविस हेड और क्रिस गेल की जगह टाइमल मिल्स और शेन वॉटसन को शामिल कर सकती है। गेल इस सीजन में बेहद खराब फॉर्म में रहे हैं और रन बनाने से जूझते नजर आए हैं। जाहिर है कि वॉटसन के टीम में होने से उनकी बल्लेबाजी मजबूत होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित अंतिम एकादश: विराट कोहली(कप्तान), एबी डीविलियर्स, शेन वॉटसन, केदार जाधव(विकेटकीपर), मनदीप सिंह, पवन नेगी, सैमुअल बद्री, टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी, युजवेंद्र चहल।
TRENDING NOW
क्या कहते हैं आंकड़े: इन दोनों टीमों के बीच अबतक तीन मुकाबले हुए हैं जिनमें से दो बैंगलोर ने और एक आरपीएस ने जीता है।