वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में कुमार संगाकारा ने 118 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया
वनडे क्रिकेट में शतकों का अपना अलग महत्व है, लेकिन वनडे क्रिकेट में अर्धशतकों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। कई बार बल्लेबाजों का शतक बेकार हो जाता है, जबकि दूसरी टीम के एक बल्लेबाज का अर्धशतक शतक पर भारी पड़ जाता है। अगर आपसे पूछा जाए कि सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज ने लगाए हैं तो आप तुरंत इसका उत्तर दे देंगे लेकिन सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में आपको सोचना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं किन बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मौकों अर्धशतक बनाने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में।
5. इंजमाम उल हक(83 अर्धशतक):

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 5 पर हैं। इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए खेले 378 वनडे मैचों में 83 अर्धशतक बनाए। इंजमाम उल हक ने वनडे क्रिकेट में कुल 93 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया इनमें 10 मौकों पर उन्होंने 50 से ज्यादा की पारी को शतक में तब्दील किया।
4. राहुल द्रविड़(83 अर्धशतक):

अपने दौर में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं। राहुल द्रविड़ ने 344 वनडे मैचों में कुल 83 मौकों पर अर्धशतकीय पारियां खेली। राहुल द्रविड़ ने कुल 95 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। इनमें 12 बार उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में बदलते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। [Also Read: आंखों पर पट्टी बांधकर छक्के लगाते विराट कोहली]
3. जाक कैलिस(86 अर्धशतक):

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जाक कैलिस अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे। जाक कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए खेले कुल 328 मैचों में 86 अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। जाक कैलिस के नाम वनडे क्रिकेट में 103 पचास या उससे ज्यादा रनों की पारियां हैं, जिनमें 17 शतक शामिल हैं। [Also Read: कहानी अनिल गुरव की जिसको देखकर सचिन बल्लेबाजी सीखते थे]
2. कुमार संगाकारा(93 अर्धशतक):

श्रीलंकाई मिस्टर भरोसेमंद कुमार संगाकारा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। कुमार संगाकारा ने श्रीलंका के लिए 404 वनडे मैचों में 93 मौकों पर अर्धशतक बनाया। कुमार संगाकारा के नाम 118 पचास या उससे ज्यादा रनों की पारियां दर्ज है लेकिन इनमें 25 मौकों पर उन्होंने पचास से ज्यादा के स्कोर को शतक में बदला।
1. सचिन तेंदुलकर(96 अर्धशतक):

रिकॉर्ड बनाने का कीर्तिमान बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारियां खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कुल 96 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। सचिन तेंदुलकर ने कुल 145 मौकों पर 50 से ज्यादा रनों की पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 49 बार इन पारियों को शतक में तब्दील किया।