संजू सैमसन बने IPL में 2 हजार रन पूरे करने वाले सबसे युवा भारतीय

इंडियन टी20 लीग में 2 हजार रन पूरा करने वाले संजू सैमसन सबसे कम उम्र में ऐसा कर विराट कोहली से आगे निकल गए।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 31, 2019 11:41 PM IST

इंडियन टी20 लीग के 12वें एडिशन में पहला शतक बनाने वाले संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ एक खास कीर्तिमान हासिल किया। वह टूर्नामेंट में 2 हजार रन पूरा करने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने।

राजस्थान के स्टार बल्लेबाज सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया लेकिन एक खास उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 10 गेंद पर 8 रन की पारी खेली और टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में 2 हजार रन पूरा करने वाले विराट कोहली से आगे निकल गए।

Powered By 

इंडियन टी20 में तेज दो हजार रन

संजू सैमसन ने 24 साल 140 दिन की उम्र में इंडियन टी20 लीग में 2 हजार रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 84वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया। सैमसन अब तक दिल्ली और राजस्थान की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने दो शतक के साथ कुल 2007 रन बनाए हैं।

पढ़ें:- गंभीर चाहते हैं विश्व कप में भारत के नंबर 4 बल्लेबाज बनें संजू सैमसन

विराट कोहली ने 24 साल 175 दिन में टूर्नामेंट में अपने दो हजार रन पूरे किए थे। सुरेश रैना ने 25 साल 155 दिन में ऐसा किया था और वह इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा के दो हजार रन 25 साल 344 की उम्र में आए थे। वहीं राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 26 साल 331 साल की उम्र में यह कारनामा किया था।