न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीयों में टॉप पर रहे मयंक अग्रवाल, पुजारा ने पिछड़े पृथ्वी शॉ
न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए।
Sports News Today 3 March: भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा क्राइस्टचर्च टेस्ट खत्म होने के साथ संपन्न हो गया. टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली सहित लगभग सभी बल्लेबाज रन के लिए तरसते हुए नजर आए. 2 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 4 पारियों में 102 रन बनाकर भारतीयों में टॉप पर हैं. मयंक ने 25.50 की औसत से रन बनाए जिसमें 58 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज में पहली बार हुआ ‘क्लीनस्वीप’
कर्नाटक ने मयंक ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 57.29 की औसत से कुल 974 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.
टीम इंडिया की ‘नई दीवार’ चेतेश्वर पुजारा भी हालात से सामंजस्य बिठाने में असफल रहे. पुजारा के बल्ले से 4 पारियों में 100 रन निकले. उन्होंने 25 की औसत से रन बनाए जिसमें 54 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. युवा पृथ्वी शॉ ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. शॉ ने 2 टेस्ट की चार पारियों में 24.50 की औसत से 98 रन जुटाए.
कोहली एंड कंपनी को हरा न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का ‘सिक्सर’
कप्तान विराट कोहली के लिए ये दौरा जल्दी भुल जाने वाला रहा. कोहली ने 4 पारियों में 9.50 की औसत से कुल 38 रन ही बनाए जिसमें 19 रन उनका सर्वोच्च निजी स्कोर रहा. मौजूदा दौरे पर कोहली ने 3 वनडे में 75 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. अइसके अलावा 4 टी20 में 105 रन जुटाए.
भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की तैयारियों में जुट जाएंगे. आईपीएल के 13वें एडिशन का आयोजन 29 मार्च से होगा.