कोहली एंड कंपनी को हरा न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का 'सिक्सर'
मौजूदा दौरे पर भारत ने न्यूजीलैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीनस्वीप किया था लेकिन उसके बाद की कीवी टीम ने पलटवार करते हुए 3 वनडे और 2 टेस्ट अपने नाम किए.
New Zealand Test Cricket Team @twitter
Sports News Today 02 March:केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. मेजबान कीवी टीम ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत की ओर से रखे गए 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. न्यूजीलैंड की अपने घर में ये लगातार छठी टेस्ट सीरीज जीत है.
उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम ने 74 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली जबकि टॉम ब्लंडेल ने 113 गेंदों पर 55 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने एक विकेट अपने नाम किया. भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे जबकि उसकी दूसरी पारी 124 रन पर सिमट गई थी. कीवी टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए. टीम इंडिया को पहली पारी में 7 रन की बढ़त प्राप्त थी.
न्यूजीलैंड की घर में पिछली 6 टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड ने 2017-18 में वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद उसने 2017-18 में इंग्लैंड को 1-0, 2018-19 में श्रीलंका को 1-0, 2018-19 में बांग्लादेश को 2-0, इंग्लैंड को 2019-20 में 1-0 से पराजित किया था.
न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ ये 12वींं टेस्ट जीत है
कीवी टीम की भारत के खिलाफ ये 12वीं टेस्ट जीत है. न्यूजीलैंड ने सबसे अधिक टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ जीते हैं. उसने श्रीलंका को 16 टेस्ट में हराया है जबकि वेस्टइंडीज को 15 वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान को 12-12 टेस्ट में पटखनी दी है.
भारत को मौजूदा टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 180 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
COMMENTS