×

एशेज सीरीज- तीसरा टेस्ट गुरुवार से पर्थ में, इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा

ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट अपने नाम कर चुका है

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Dec 13, 2017, 11:11 PM (IST)
Edited: Dec 13, 2017, 11:12 PM (IST)

एशेज का तीसरा टेस्ट गुरुवार से खेला जाएगा
एशेज का तीसरा टेस्ट गुरुवार से खेला जाएगा

पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त झेलने के बाद अब पर्थ के वाका मैदान पर इंग्लैंड की टीम सीरीज बचाने के इरादे से उतरेगी। एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट गुरुवार को सुबह 8 बजे वाका की तेज और उछाल भरी पिच पर होगा। लगातार दो टेस्ट हारने के बाद जहां इंग्लैंड के लिए सीरीज बचाना जरूरी है तो वहीं कंगारू टीम भी तीसरे ही टेस्ट में सीरीज को सील करना चाहेगी। वैसे इंग्लैंड के लिए एक मुसीबत ये है कि उसने पर्थ के मैदान पर 1978 से कोई मैच नहीं जीता है। इंग्लैंड ने वाका में पिछले 7 टेस्ट लगातार हारे हैं। मैच के अलावा, इंग्लैंड की टीम मैदान से बाहर भी कई समस्याओं से जूझ रही है। ऐसे में उनके लिए ये टेस्ट मैच और बड़ी चुनौती है।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी फ्लॉप
इंग्लैंड के लिए चिंता का सबब उसके बल्लेबाजों का न चलना है। एलिस्टर कुक शुरुआती दो मैचों में रन नहीं बना पाए हैं। उनकी फॉर्म पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर करती है। हालांकि कप्तान जो रूट ने कुछ मौकों पर टीम को संभाला है। वहीं आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन भी बना रहे हैं और उसके गेंदबाज अपने घर में इंग्लैंड को लगातार परेशान कर रहे हैं। मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के लिए तीसरे टेस्ट मैच में बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। पर्थ विकेट अपनी उछाल के लिए जानी जाती है और इस विकेट पर स्टार्क और कहर ढा सकते हैं।

वाका के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन औसत
वैसे तो वाका का मैदान ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा है, यहां उसने 43 में से 24 टेस्ट जीते हैं लेकिन पिछले 9 टेस्ट की बात करें तो उसने यहां 4 मैच गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है। पिच की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि पर्थ में ज्यादा उछाल नहीं होगा जो कि इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम कैसी होगी
ऑस्ट्रेलिया की टीम पर्थ टेस्ट में एक बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि वाका के विकेट को देखते हुए मिचेल मार्श को टीम में जगह मिल सकती है। उन्हें हैंड्सकॉम्ब की जगह मौका मिल सकता है जिन्होंने सीरीज में सिर्फ 62 रन बनाए हैं। अगर मिचेल मार्श टीम में आते हैं तो वो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं और उनके बड़े भाई शॉन मार्श नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-beat-sri-lanka-by-141-runs-in-2nd-odi-at-mohali-level-series-1-1-669310″][/link-to-post]

TRENDING NOW

बात करें इंग्लैंड की तो उसने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दूसरे टेस्ट में खेलने वाली टीम ही पर्थ में भी उतरने वाली है। हां इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव देखा जा सकता है। मोइन अली से पहले जॉनी बेयरस्टो को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। अली नंबर 7 और बेयरस्टो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। एशेज का तीसरा टेस्ट मैत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा ओपनर एलिस्टर कुक का 150वां टेस्ट होगा। एलिस्टर कुक 150 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर होंगे। साल 2013-14 एशेज में कुक ने अपना 100वां टेस्ट खेला था।