मिताली राज की जगह 15 वर्षीय शेफाली वर्मा महिला टी-20 टीम में शामिल

हरियाणा की शेफाली को महिला टी20 चैलेंज में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया

By Press Trust of India Last Published on - September 5, 2019 8:36 PM IST

अनुभवी मिताली राज के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद युवा खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने का रास्ता बन गया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारतीय महिला टीम में जगह बनाई।

पढ़ें:रहमत शाह का ऐतिहासिक शतक, अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत 

Powered By 

हरियाणा की शेफाली को महिला टी20 चैलेंज में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया।

मिताली हालांकि तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई जारी रखेंगी जिसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे जिसमें हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी। स्मृति मंधाना टी20 में उप कप्तान होंगी।

मिताली ने 89 मैचों के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया जिसमें उन्होंने 2364 रन जुटाकर 17 अर्धशतक जमाए। उन्होंने 32 टी20 में टीम की अगुवाई की।

पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट: स्मिथ का शतक, ऑस्ट्रेलिया के लंच तक 5 विकेट पर 245 रन

चयन समिति की गुरुवार को बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक हुई जिसमें मिताली भी पहुंची जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हरमनप्रीत और कोच डब्ल्यूवी रमन टेलीकांफ्रेंस के जरिए जुड़े।

भारतीय टीम 12 सितंबर से बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास शिविर लगाएगी। वनडे सीरीज 24 सितंबर से सूरत में शुरू होगी।

भारतीय महिला वनडे टीम इस प्रकार है :

मिताली राज (कप्तान), जेमिमा राड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम रावत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रिया पूनिया।

पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा और मानसी जोशी।