×

मिताली ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

इस अनुभवी बल्लेबाज ने भारत की ओर से 89 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 3, 2019 2:51 PM IST

भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान मिताली राज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है। मिताली ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था।


मिताली ने 32 टी-20 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें तीन वर्ल्ड टी20 भी शामिल है। अनुभवी बल्लेबाज मिताली ने भारतीय टीम की कप्तानी वर्ष 2012(श्रीलंका) में, 2014(बांग्लादेश) में और 2016(भारत) में टी20 वर्ल्ड कप में की थी।

पढ़ें: ‘इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे मुकम्मल गेंदबाज हैं बुमराह’

मिताली ने कहा, ‘ वर्ष 2006 से टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से खेलने के बाद मैं इस प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा करती हूं, जिससे मैं 2021 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप की तैयारियों पर फोकस लगा सकूं। मेरा सपना रहा है कि मैं अपने देश के लिए विश्व कप जीतूं और इसके लिए मैं अपना बेस्ट दूंगी। मैं लगातार सपोर्ट के लिए बीसीसीआई को शुक्रिया कहना चाहती हूं और भारतीय महिला टी20 टीम को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं देती हूं।’

TRENDING NOW

मिताली ने 89 टी-20 मैचों में 2,364 रन बनाए हैं जिसमें 17 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 97 रन रहा। मिताली ने 203 वनडे में 6,720 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक शामिल है। उन्होंने 10 टेस्ट में एक शतक समेत 663 रन बनाए हैं ।