×

'इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे मुकम्मल गेंदबाज हैं बुमराह'

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बोले-बुमराह की टीम में मौजूदगी मेरी खुशकिस्मती है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 3, 2019 1:44 PM IST

भारतीय क्रिके टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे संपूर्ण गेंदबाज हैं और अपने अनुशासन से इस तेज गेंदबाज ने अपने पर लगा टी20 विशेषज्ञ का ठप्पा हटा दिया है।

पढ़ें: हनुमा विहारी के मुरीद कोहली बोले-गलतियों में सुधार के लिए तैयार रहते हैं

बुमराह को कैरियर की शुरूआत में टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज कहा जाता था। कोहली ने कहा कि अपने अनुशासन से उन्होंने इसे गलत साबित कर दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की 257 रन से जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘वह अपने एंगल, स्विंग और रफ्तार से सभी को चकमा देते हैं। मुझे लगता है कि वह विश्व क्रिकेट में सबसे मुकम्मल गेंदबाज हैं।’

पढ़ें: एशिया के बाहर भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने इंशात शर्मा

उन्होंने कह, ‘यह देखना बहुत अच्छा लगता है कि एक गेंदबाज जिस पर टी-20 विशेषज्ञ होने का ठप्पा लगा हो, वह आकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में इस तरह गेंदबाजी कर रहा है। उसने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है कि हर प्रारूप के लिए एक तय परिपाटी है।’

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले बुमराह तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। कोहली ने कहा कि बतौर कप्तान टीम में बुमराह का होना उनकी खुशकिस्मती है।

उन्होंने कहा, ‘बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनना चाहते हैं। उन्होंने अपना जीवन वैसे ही ढाल लिया है। वह इतना अनुशासित हैं और अपनी खुराक का काफी ध्यान रखते हैं।’

कोहली ने कहा कि बुमराह की रफ्तार और विविधता का सामना कर रहे बल्लेबाजों से उन्हें सहानुभूति है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैं इतना ही कह सकता हूं कि यह हमारी खुशकिस्मती है कि वह हमारी टीम में हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि टीम में ऐसे गेंदबाजों की ईकाई हो जो साथ में विकेट लेते हैं, एक दूसरे के साथ साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं।’