केएल राहुल का नाबाद अर्धशतक, इंडिया ए के 1 विकेट पर 219 रन
राहुल ने लायंस के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में कुछ मैच खेले थे लेकिन ज्यादा रन नहीं बना सके थे।
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के नाबाद 88 रन की बदौलत इंडिया ए ने शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनिधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन एक विकेट पर 219 रन बना लिए।
पढ़ें: बाउंड्री रोकने के लिए हमने दूसरे टी-20 में शॉर्ट गेंदें फेंकी’
इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 340 रन बनाए थे, लेकिन राहुल और प्रियांक पंचाल की बदौलत इंडिया ए अच्छी स्थिति में है। पंचाल 89 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हैं।
नवदीप सैनी के पांच विकेट की मदद से मेजबानों ने लायंस की टीम को दूसरे दिन ज्यादा रन नहीं बटोरने दिए जिसने पांच विकेट पर 303 रन से खेलना शुरू किया। बेन डकेट (80) के अलावा सैम हेन (61) और विल जैक (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
पढ़ें: ‘सिक्सर किंग’ युवराज बोले- विश्व कप में धोनी की मौजूदगी होगी अहम
राहुल ने लायंस के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में कुछ मैच खेले थे लेकिन ज्यादा रन नहीं बना सके थे। लेकिन उन्होंने आज सतर्कता से धीमी शुरूआत की और 57 गेंद में 12 रन बनाए। उन्होंने आराम से खेलना जारी रखा और पंचाल के रूप में उन्हें अच्छा जोड़दार मिला जिससे इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 171 रन जोड़े।
राहुल ने पारी के शुरू में काफी गेंद छोड़ी लेकिन क्रीज पर डटने के बाद उन्होंने विकेट के चारों ओर शानदार शॉट लगाए जिसमें कुछ बेहतरीन ड्राइव भी शामिल थीं। कर्नाटक के स्टाइलिश बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर प्रदर्शन काफी खराब रहा थ, उन्होंने लांयस के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना सहजता से किया।
गुजरात के बल्लेबाज पंचाल ने भी राहुल की तरह स्ट्रोक लगाए जिसमें से कुछ खूबसूरत शॉट रहे। इससे पहले सैनी ने पहले सत्र में गिरे पांच में से तीन विकेट हासिल किए, जिससे लायंस की टीम का स्कोर छह विकेट पर 321 रन से 340 रन सभी आउट हो गया।
(इनपुट-भाषा)