×

'बाउंड्री रोकने के लिए हमने दूसरे टी-20 में शॉर्ट गेंदें फेंकी'

भारतीय टीम के खिलाफ पहले मैच में 14 चौके और आठ छक्के लगे थे लेकिन दूसरे मैच में टीम ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को सिर्फ आठ चौके और छह छक्के लगाने दिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 08, 2019, 08:26 PM (IST)
Edited: Feb 08, 2019, 08:26 PM (IST)

भारत के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने रविवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तेज गेंदबाजों को शॉर्ट गेंद फेंकने का निर्देश मिला था जिससे बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने से रोका जा सके।

पढ़ें : ‘सिक्‍सर किंग’ युवराज बोले- विश्व कप में धोनी की मौजूदगी होगी अहम

भारतीय टीम ने इस मैच को सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। पहले टी-20 में 50 रन से अधिक लुटाने वाले खलील ने इस मैच में 29 रन खर्च करके दो विकेट चटकाए।

भारतीय टीम के खिलाफ पहले मैच में 14 चौके और आठ छक्के लगे थे लेकिन दूसरे मैच में टीम ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को सिर्फ आठ चौके और छह छक्के लगाने दिए।

पढ़ें: ऑकलैंड टी-20 जीत के बाद खलील बोले- अब हम सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज से बाउंड्री रोके जाने की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘ मैदान काफी छोटा था इसलिए हमने जानबूझ कर शॉर्ट गेंदें फेंकी ताकि बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने से रोका जा सके।’

खलील ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान (ईडन पार्क) के आकार को लेकर बताया था कि इस मैदान का आयाम दूसरे मैदानों से बिलकुल अलग है।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘रोहित भाई ने हमें बताया था कि बल्लेबाज किस दिशा की ओर ज्यादा शॉट खेलने की कोशिश करेंगे और कैसे उन्हें रोका जाए।’

सीरीज का अंतिम मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा जहां भारतीय टीम चौथे वनडे में महज 92 रन पर आउट हो गई थी। खलील को हालांकि लगता है कि रविवार को अंतिम टी-20 में टीम अलग तरह का प्रदर्शन करेगी।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)