T20 BLAST 2019: एसेक्स काउंटी क्लब से फिर जुड़े लेग स्पिनर एडम जांपा
जांपा पिछले साल काउंटी में टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा को 2019 टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए अपने साथ दोबारा जोड़ लिया है।
क्लब ने इसकी पुष्टि शुक्रवार को की। जांपा पिछले साल काउंटी में टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। जांपा ने 10 मैचों में 12 विकेट लिए थे। जांपा के इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए एसेक्स ने उन्हें दोबारा टीम में जोड़ने का फैसला किया।
पढ़ें: ‘BCCI के खिलाफ केस में PCB को हुए आर्थिक घाटे के लिए नजम सेठी जिम्मेदार’
26 साल के जांपा अपने इस काउंटी क्लब के साथ नॉकआउट मुकाबले के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। जांपा के एसेक्स के साथ जुड़ने से टीम में कलाई के स्पिनर के रूप में विकल्प मौजूद है।
जांपा ने हाल में ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम में वापसी की है। एसेक्स ने इस सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कैमरन डेलपोर्ट को भी अपने साथ जोड़ने का ऐलान किया था।
पढ़ें: योगा टीचर बनने के लिए क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे कैमरून बैनक्रॉफ्ट
एसेक्स के हेड कोच एंथनी मैक्ग्रा ने कहा, ‘ हमने पिछले साल जांपा को देखा कि वो गेंद से क्या कमाल कर सकते हैं। इस समय वो सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक हैं। उन्होंने पिछले सीजन हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया।’
उधर, जांपा ने भी एसेक्स के साथ दोबारा करार कर अपनी खुशी जाहिर की। जांपा ने कहा, ‘ मैं दोबारा अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने को लेकर बेताब हूं। मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन को तैयार हूं।’