3 रन और दो विकेट... अर्शदीप के सटीक वार के फैन हो गए इरफान पठान, खूब की तारीफ
पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से आसानी से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 7 विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया. और पंजाब की टीम ने विकेट पर 187 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम…
पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से आसानी से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 7 विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया. और पंजाब की टीम ने विकेट पर 187 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. पंजाब ने 9 गेंद बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. पंजाब के लिए बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह ने बहुत किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने इस मैच में चार ओवरों में सिर्फ 28 रन ही दिए. खास तौर पर उनका आखिरी ओवर इतना कमाल का था कि पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए.
पठान जो आईपीएल की कॉमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं हैं, सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं. इरफान ने मुंबई इंडियंस की पारी समाप्त होने के बाद बाएं हाथ के इस पेसर की तारीफ में ट्वीट किया. अर्शदीप ने मुंबई की पारी में 20वां ओवर फेंका. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन देकर नमन धीर और सूर्यकुमार यादव के विकेट लिए.
पठान ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अर्शदीप के आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन और दो विकेट. यॉर्कर को बेहतरीन तरीके से अमल में लाए.’
पंजाब की जीत में उसके युवा ओपनर प्रियांश आर्या और नंबर तीन पर बैटिंग करने आए जोश इंगलिश की अहम भूमिका रही. प्रियांश ने 35 गेंद पर 62 रन बनाए. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने नौ चौके और दो छक्के लगाए. वहीं इंगलिश ने 42 गेंद पर 73 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट लिए 109 रन जोड़े. कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद पर 26 और नेहाल वढेरा 2 के निजी स्कोर पर नाबाद रहे.
इससे पहले मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाए. उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के 618 रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.