×

ENG vs IND: '600 रन, बस बहुत हो गया...', बेन स्टोक्स ने शुभमन गिल पर कसा तंज, सस्ते में आउट हो गए भारतीय कप्तान

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज अभी तक यादगार रही है. उन्होंने सीरीज के पहले दो मैचों में ही 585 रन बना दिए थे. उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन सेंचुरी लगाई. हालांकि लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मैच में गिल कुछ खास...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 14, 2025, 10:56 AM (IST)
Edited: Jul 14, 2025, 10:56 AM (IST)

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज अभी तक यादगार रही है. उन्होंने सीरीज के पहले दो मैचों में ही 585 रन बना दिए थे. उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन सेंचुरी लगाई. हालांकि लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मैच में गिल कुछ खास नहीं कर पाए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रविवार को मैच के चौथे दिन गिल पर तंज भी कसा. उन्होंने गिल को कहा, ‘Done for the Series’ यानी तुमने सीरीज में जितने रन बनाने थे, बना लिए.

गिल जब बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर दो विकेट पर 41 रन था. भारत के सामने इस मैच को जीतने के लिए 193 रन का लक्ष्य है. जब गिल बल्लेबाजी करने आए तो स्टोक्स अपने शब्द बाण चलाने के लिए तैयार थे.

स्टोक्स ने गिल पर सीधा निशाना तो नहीं साधा लेकिन अपने साथी खिलाड़ियों से बात करते हुए भारतीय कप्तान पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘600 रन. और अब सीरीज में इनका योगदान पूरा हो गया.’

दुर्भाग्य से गिल इस मैच में कुछ खास योगदान नहीं कर पाए. गिल ने पहली पारी में 16 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए छह रन बनाए. उन्हें ब्रायडन कार्स ने एलबीडब्ल्यू किया.

TRENDING NOW

भारत ने इससे पहले इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर चार विकेट लिए थे. वहीं बात अगर पहली पारी की करें तो दोनों टीमों ने ही 387 रन का स्कोर बनाया था.