×

कप्तान मयंक अग्रवाल ने ठोका दोहरा शतक, अनोखे अंदाज में किया सेलिब्रेट

कर्नाटक ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए 46.3 ओवर में 178 रन जोड़े।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Feb 09, 2023, 06:34 PM (IST)
Edited: Feb 09, 2023, 06:35 PM (IST)

बेंगलुरू। कप्तान मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पहली पारी में 407 रन बनाकर सौराष्ट्र को दबाव में ला दिया। अपने कल के स्कोर 110 रन से आगे खेलते हुए अग्रवाल ने दूसरे दिन 429 गेंद में 249 रन बनाये । उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके और छह छक्के जड़े। मयंक ने दोहरे शतक का जश्न रॉस टेलर के अंदाज में अपनी जीभ बाहर निकालकर मनाया।

कर्नाटक ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए 46.3 ओवर में 178 रन जोड़े। विकेटकीपर श्रीनिवास शरत 66 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर पगबाधा आउट हुए । कृष्णप्पा गौतम और विजय कुमार विशाख ज्यादा देर टिक नहीं सके । विद्वत कावेरप्पा ने 15 रन बनाये।

TRENDING NOW

सौराष्ट्र के लिये सकारिया और कुशांग पटेल ने तीन तीन विकेट लिये। जवाब में सौराष्ट्र ने दो विकेट पर 76 रन बनाये थे। वह अभी भी कर्नाटक से 331 रन पीछे है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है। विकेटकीपर हार्विक देसाई और शेल्डन जैकसन 27-27 रन बनाकर खेल रहे थे। स्नेल पटेल और विश्वराज जडेजा अपना विकेट कावेरप्पा को गंवा बैठे।