अजब गेंदबाज की गजब प्रतिभा

दोनों हाथों से गेंदबाजी कर लेते हैं प्रदीप चंपावत

By Cricket Country Staff Last Updated on - December 27, 2015 2:02 PM IST
क्रिकेट में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है ये बात साबित करते हैं प्रदीप चंपावत ©Jagran.com
क्रिकेट में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है ये बात साबित करते हैं प्रदीप चंपावत Photo courtesy: Jagran.com

क्रिकेट की दुनिया में एक से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिलते हैं, किसी खिलाड़ी के अंदर तेज गेंद फेंकने की कला होती है तो किसी के अंदर देर तक बल्लेबाजी करने की क्षमता होती है। लेकिन गुजरात के इस क्रिकेट खिलाड़ी की प्रतिभा देखकर आप दंग रह जाएंगे। अहमदाबाद के प्रदीप चंपावत के अंदर दोनों हाथों से गेंदबाजी की क्षमता है। प्रदीप दोनों हाथों से हर तरह की गेंद फेंक लेते हैं। प्रदीप दोनों हाथों से पूरी सटीकता के साथ 6 अलग-अलग तरह की गेंद फेंक लेते हैं। अद्भुत प्रतिभा के धनी प्रदीप को बचपन से अपनी इस काबिलियत का अंदाजा नहीं था, लेकिन क्रिकेट में लगातार प्रयोग की अपनी आदत के कारण उन्होने दोनों हाथों से गेंदबाजी करना शुरू किया और सफलता हासिल की। ALSO READ: डेब्यू ईयर में 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने एडम वोजेस

प्रदीप ने बताया कि एक बार वो किसी स्थानीय मैच में दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए बहुत महंगे साबित हो रहे थे तो उन्होने अंपायर से अनुमति लेकर बाएं हाथ से गेंदबाजी करना शुरू किया और उनको पहली ही गेंद पर विकेट मिल गया। दोनों हाथों से गेंदबाजी की इस प्रतिभा का प्रयोग करके प्रदीप ने बहुत से बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट का फुल स्कोरबोर्ड

Powered By 

प्रदीप की प्रतिभा कितनी असरदार हो सकती है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जहीर खान, बिशनसिंह बेदी और भागवत चंद्रशेखर के अंदर अलग-अलग तरीके की गेंद करने की काबिलियत रखते है, लेकिन ये सभी गेंदबाज सिर्फ अपनी-अपनी शैली में गेंदबाजी करते रहे हैं। लेकिन प्रदीप दोनों हाथों से ये विविध तरीके की गेंद करने में महारत हासिल कर चुके हैं। स्थानीय मैचों में क्रिकेट खेलने के अलावा प्रदीप अंपायरिंग और स्कोरिंग भी करते हैं। अगर प्रदीप की इस प्रतिभा को और तराशा जाए और उन्हे सुविधाएं दी जाए तो उनके अंदर एक सफल गेंदबाज के बनने के सारे लक्षण मौजूद है। जो आगे चल कर भारतीय क्रिकेट में अपना योगदान दे सकते हैं। आईपीएल के लिये खेल चुके राहुल तेवातिया भी दोनों हाथों से गेंदबाजी कर लेते हैं। ALSO READ: दोनों हाथों से गेंदबाजी-बल्लेबाजी करने वाले विश्व क्रिकेट के ये अजब खिलाड़ी