×

पर्दापण साल में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने एडम वोग्स

एडम वोग्स ने अपने 1000 रन 18 पारियों में पूरे किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 27, 2015 1:22 PM IST

एडम वोग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर का चौथा शतक पूरा किया © Getty Images
एडम वोग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर का चौथा शतक पूरा किया © Getty Images

मेलबर्न में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडम वोग्स ने अपने टेस्ट करियर का चौथा सैकड़ा लगाया। साथ ही उन्होंने अपने पर्दापण साल में 1000 रन पूरे किए। वह यह कारनामा करने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले यह कारनामा मार्क टेलर( साल 1989 में 1219 रन) और एलिस्टियर कुक( साल 2006 में 1013 रन) ने मुकम्मल किया है। वोग्स ने अपना 1000वां रन क्रेग बर्थवेट की गेंद को प्वाइंट की ओर एक रन के लिए खेलकर पूरा किया। वोग्स और टेलर ने पर्दापण साल में 1000 रन 18 पारियों में पूरे किए। वहीं कुक ने 1000 पूरे करने के लिए  24 पारियों में बल्लेबाजी की।

टेलर ने साल 1989 में पर्दापण किया था और उन्होंने उसी साल श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए थे। वह इस मैच में 164 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं दूसरी ओर कुक ने अपने 1000 रन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पूरे किए थे। उन्होंने साल 2006 एशेज सीरीज में बॉक्सिंग टेस्ट मैच के दौरान अपने 1000 रन पूरे किए थे। उन्होंने इस मैच में 20 रन ही बनाए  थे लेकिन इसके पहले ही वह अपने 1000 रन पूरे कर चुके थे।

TRENDING NOW

कुक के विपरीत वोग्स के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट एक बेहतरीन टेस्ट रहा। वह अपने 1000 रन पूरे करने के बाद भी पूरे रंग में नजर आए और शतक जमाया। वोग्स अभी 36 साल के हैं। ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट मैच में पकड़ मजबूत कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 530 रनों पर घोषित कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए।