'यह कोई गलती नहीं थी', पाकिस्तान की नीयत पर आकाश चोपड़ा ने जमकर सुनाया
Champions Trophy Tour Pok: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जो विवाद शुरू हुआ वह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. पाकिस्तान ने ट्रॉफी को देशभर का दौरा करवाने का प्लान बनाया लेकिन आईसीसी ने ऐसा करने की इजाजत नहीं दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी को पाकिस्तान के गैरकानूनी कब्जे वाले कश्मीर के…
Champions Trophy Tour Pok: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जो विवाद शुरू हुआ वह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. पाकिस्तान ने ट्रॉफी को देशभर का दौरा करवाने का प्लान बनाया लेकिन आईसीसी ने ऐसा करने की इजाजत नहीं दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी को पाकिस्तान के गैरकानूनी कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से में लेकर जाना चाहता था. भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है. चोपड़ा ने कहा है कि पीओके में ट्रॉफी को लेकर जाने का विचार गलती नहीं थी बल्कि यह जानबूझकर किया गया एक काम था. यह उस विवादित क्षेत्र पर अपने कब्जे को जायज ठहराने का एक प्रयास था.
साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. भारत ने पाकिस्तान में इस ट्रॉफी के लिए जाने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इस ट्रॉफी के दौरे की जानकारी दी. इसमें से कुछ शहर पीओके का हिस्सा थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस इलाके में ट्रॉफी के दौरे को कैंसिल करने को कहा.
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि पीसीबी जानबूझकर ट्रॉफी को पीओके लेकर जाना चाहता था.
क्या दिखाना चाहते हो…
चोपड़ा ने कहा, ‘आप ऐसा क्यों करना चाहते हैं? यह एक वाजिब सवाल है. कई लोग कह रहे थे कि भारत जो कर रहा है वह गलत है. भारत सरकार को अपनी टीम को जाने की इजाजत दे देनी चाहिए. इसे लेकर काफी बात हो रही थी. पाकिस्तान के अपने काफी शहर हैं. इसमें कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, रावलपिंडी और मुलतान. आप ट्रॉफी वहां ले जा सकते थे. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के एक शहर का नाम लिखा और बाकी शहर उन्होंने कब्जे वाले कश्मीरी शहरों के लिखे. वे क्या करना चाहते हैं?’
इसे भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI अधिकारी की दो टूक, बताया टीम इंडिया पाक जाएगी या नहीं
चोपड़ा पाकिस्तान के इस फैसले पर बेहद खफा दिखे. उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने ट्रॉफी को वहां ले जाने का फैसला क्यों किया? क्योंकि आप यह साबित करना चाहते हैं कि सब कुछ आपका है, ताकि दुनिया इसे मान्यता देने लग जाए. नहीं, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. यह गलती से हुई गलती नहीं थी.’
चोपड़ा ने कहा कि कई बार खेल को सॉफ्ट पावर की तरह इस्तेमाल किया जाता है. पाकिस्तान यह दिखाना चाहता था कि विवादित क्षेत्र असल में उसी का इलाका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आपत्ति के बाद आईसीसी इसे समझ गया और दौरा रोकने (Champions Trophy Tour Pok) को कहा.