एरन फिंच ने एक ओवर में बनाए 30 रन, मारे छक्के ही छक्के, देखें वीडियो
एरन फिंच 64 गेंदों में 114 रन बनाकर नाबाद रहे।

क्रिकेट में बल्लेबाजों का कहर हर दिन टूट रहा है और गेंदबाजों को उनसे बचने के लिए कोई राह नहीं सूझ रही है। इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज एरन फिंच ने ताबड़तोड़ 64 गेंदों में 114* रनों की पारी खेली और अपनी टीम सरे की सुसेक्स के खिलाफ 17 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सरे टीम को एरन फिंच और जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 102 रन जोड़े।
इस दौरान रॉय 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर आउट हो गए। रॉय ने अपनी पारी में 4 छक्के और 1 चौका लगाया। लेकिन उनके साथी बल्लेबाज एरन फिंच नहीं रुके। उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद तो वह और भी आतिशी बल्लेबाजी करने लगे।
एक ओवर में फिंच ने बनाए 30 रन: पारी के 18वें ओवर में उन्होंने गजब ही कर दिया। ओवर डेविड वीज लेकर आए। पहली गेंद पर फिंच ने दो रन लिए, दूसरी गेंद पर छक्का मार दिया, तीसरी गेंद पर छक्का मार दिया, चौथी गेंद पर भी छक्का मार दिया, पांचवीं गेंद पर भी छक्का मार दिया और आखिरी गेंद पर चौका मार दिया। इस तरह से ओवर का विश्लेषण 2 6 6 6 6 4 रहा। उन्होंने ओवर से 30 रन बटोरे। आखिरकार उन्होंने 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आखिरकार, फिंच 64 गेंदों में 114 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के मारे।
उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत उनकी टीम सरे ने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 193 का स्कोर बनाया। फिंच की आतिशी बल्लेबाजी के कारण डेविड वीज खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवरों में 60 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं दूसरे गेंदबाज जोफरा आर्केन ने 4 ओवरों में 53 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। स्पिन गेंदबाज विल बीयर ही कुछ देर तक बल्लेबाजों को परेशान कर पाए। वह किफायती भी रहे और उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट झटका।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुसेक्स टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 176 का स्कोर ही बना पाई और मैच 17 रनों से हार गई। उनकी तरफ से क्रिस नैश ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। सरे की ओर से जेड डर्नबेक ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं गैरेथ बेटी ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट झटके।