डिविलियर्स को ऑस्‍ट्रेलिया में टीम इंडिया से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सीरीज में जीत नहीं दर्ज कर सकी।

By Cricket Country Staff Last Published on - October 20, 2018 7:52 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स  का मानना है कि विदेशों में लगातार हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के पास जीत दर्ज करने का बहुत अच्छा मौका होगा।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सीरीज में जीत नहीं दर्ज कर सकी।

Powered By 

दोनों दौरे पर टीम की बल्लेबाजी ने निराश किया लेकिन डिविलियर्स का मानना है कि दिसंबर में शुरू हो रही चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

डिविलियर्स ने कहा, ‘ ईमानदारी से कहूं तो उनके पास जीतने का अच्छा मौका है। दक्षिण अफ्रीका में भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला (हालांकि टेस्ट सीरीज 1-2 से हार गए)। इंग्लैंड में टीम को हार मिली लेकिन पहला टेस्ट मैच किसी के पाले में जा सकता था जिससे सीरीज का रूख बदल जाता।’

इस साल मई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंकाने वाले 34 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘अब वे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। मुझे लगता है कि अगर वे तेज गेंदबाजों को फिट रखने में सफल रहे तो उनके पास जीत दर्ज करने का अच्छा मौका होगा। मैंने देखा है उनके कुछ खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं है। अगर सभी गेंदबाज फिट रहते हैं तो भारत के पास मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा।’

क्रिकेट में भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि करियर खत्म नहीं हुआ है और वह हाल लांच हुई घरेलू टी20 लीग में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। वह आईपीएल के आगामी सत्र में भी खेलेंगे।

(इनपुट-एजेंसी)