×

डिविलियर्स के संन्‍यास के फैसले से हैरान थे दक्षिण अफ्रीकी पेसर फिलेंडर

दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज डिविलियर्स ने इसी साल मई में इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 22, 2018 6:46 PM IST

क्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वर्नोन फिलेंडर ने कहा है कि बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स  के संन्‍यास के फैसले से वो काफी हैरान थे। क्रिकेट की दुनिया में मिस्‍टर 360 के नाम से विख्‍यात डिविलियर्स ने इस वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 114 टेस्‍ट और 228 वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्‍होंने इस वर्ष मई में इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया था। फरवरी 2005 में डेब्‍यू करने वाले डिविलियर्स ने 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच में हिस्‍सा लिया था।

वेबसाइट स्‍पोटर्स24 के मुताबिक फिलेंडर ने कहा, ‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं थोड़ा हैरान था। लेकिन एबी बहुत क्रिकेट खेल चुके थे। मैं और एबी ने एक साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेली है। हम दोनों वर्ष 2003 से दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम से साथी हैं। हमारे बीच मजबूती बॉन्डिंग है।’

फिलेंडर 55 टेस्‍ट और 30 वनडे खेल चुके हैं। बकौल फिलेंडर, ‘ मुझे लगता है कि उन्‍होंने ये सोचा कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का सही समय आ गया है। उन्‍होंने देश को गौरवान्वित होने के लिए कई मौके दिए हैं।’

TRENDING NOW

गौरतलब है  कि 34 साल के डिविलियर्स ने रिटायरमेंट का ऐलान  एक वीडियो  जारी कर किया।  डिविलियर्स ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘ मैं तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।  अब समय है कि कोई अन्य जिम्मेदारी संभाले। मेरा अपना समय था और ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं। यह मुश्किल फैसला है। मैंने इस पर बहुत सोच विचार किया और मैं अच्छी क्रिकेट खेलते हुए संन्यास लेना चाहता हूं।