SA vs PAK: अब्दुल्ला शफीक के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव की बराबरी की
पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बन गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए. यह इस सीरीज में वह तीसरी बार जीरो पर आउट हुए. शफीक तीसरे मैच में कागिसो रबाडा की गेंद का सामना कर रहे थे. जोहान्सबर्ग…
पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बन गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए. यह इस सीरीज में वह तीसरी बार जीरो पर आउट हुए.
शफीक तीसरे मैच में कागिसो रबाडा की गेंद का सामना कर रहे थे. जोहान्सबर्ग में रविवार को खेले गए मैच में शफीर मैच की दूसरी गेंद खेल रहे थे. साइम अयूब ने मैच की पहली गेंद पर एक रन लिया. शफीक ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्ला अड़ाया और स्लिप में खड़े ऐडिन मार्करम ने आसान सा कैच किया. शफीक गोल्डन डक का शिकार हुए. यह इस फॉर्मेट में उनका पहला गोल्डन डक था.
शफीक के लिए यह सीरीज बहुत खराब रही. वह सीरीज के तीनों मैचों में खेले और एक भी रन नहीं बना पाए. वह हर पारी में जीरो पर आउट हुए. सीरीज के पहले मैच में उन्हें मार्को यानसन ने उन्हें बोल्ड किया था. और दूसरे मैच में भी यानसन ने उन्हें आउट किया था.
तीनों मैचों में लगातार जीरो पर आउट होने के साथ ही शफीक के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सूर्यकुमार यादव ही इससे पहले इकलौते बल्लेबाज थे जो तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीनों में जीरो पर आउट हुए थे. यादव वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में तीनों बार जीरो पर आउट हुए थे.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की सीरीज में कोई भी बल्लेबाज तीन बार से ज्यादा जीरो पर आउट नहीं हुआ है. 14 बल्लेबाज ऐसे हैं जो वनडे सीरीज में तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं. इसमें मार्टिन गप्टिल, मार्क बाउचर और शोएब मलिक जैसे बल्लेबाज शामिल हैं.
एक ओर जहां शफीक के लिए सीरीज भुला देने वाली रही वहीं उनके ओपनिंग पार्टनर साइम अयूब ने इन तीन मैचों में दो सेंचुरी लगाईं. पाकिस्तान ने भी साउथ अफ्रीका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया. यह पहला मौका था जब साउथ अफ्रीका को अपने घर पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.