IPL 2025: प्रैक्टिस में गरजा अभिषेक शर्मा का बल्ला, बताया आज क्या-क्या तोड़ा?

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 की प्रैक्टिस के दौरान स्टेडियम में कांच तोड़ दिया. उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रैक्टिस में उन्होंने क्या-क्या तोड़ा.

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 21, 2025 6:48 AM IST

अभिषेक शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के बीते सीजन में बहुत ही धमाकेदार खेल दिखाया था. उस आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में भी जगह बनाई थी. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल 2025 के लिए भी तैयार है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर उन्होंने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए. अभिषेक ने बीते सीजन में ट्रेविस हेड के साथ मिलकर हैदराबाद को तूफानी शुरुआत दी थी.

यह युवा बल्लेबाज बड़े-बड़े आक्रामक शॉट खेलने के लिए जाना जाता है. उनके आसमानी शॉट देखकर फैंस बहुत रोमांचित होते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिषेक से यह पूछा गया कि उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान क्या तोड़ा है. इस पर इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने कुछ बैट्स तोड़े हैं और साथ ही बाउंड्री के पास उन्होंने शीशे के टूटने की आवाज भी सुनी है. यह एक अग्निशमन यंत्र था.

Powered By 

IPL 2025 की पूरी कवरेज

अभिषेक आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने 16 पारियों में 484 रन बनाए थे. उनका बल्लेबाजी औसत 32.26 का रहा था. और उनका स्ट्राइक-रेट 204.21 का था. इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे के दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया. जहां पहले मैच में तो वह खाता नहीं खोल पाए लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 46 गेंद पर सेंचुरी लगा दी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम पर अपना दूसरा टी20 शतक लगाया.

View this post on Instagram

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

सीरीज के पांचवें मैच में उन्होंने सिर्फ 37 गेंद पर सेंचुरी लगाई. यह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक था. अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अभी तक अभिषेक 17 पारियों में 535 रन बना चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 33.43 का और स्ट्राइक-रेट 193.84 का रहा है. इसमें दो सेंचुरी और इतनी ही हाफ सेंचुरी शामिल हैं. आईपीएल के इस सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक को 14 करोड़ रुपये में रीटेन किया था.

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच रविवार 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा. यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा. बीते सीजन में हैदराबाद की टीम को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.