SA vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका ने किया पस्त
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 56 रन पर आउट हो गई. यह टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है.
साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को सिर्फ 56 रन पर आउट कर दिया. 26 जून रात (भारत में 27 जून की सुबह) तरोबा में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. और राशिद खान का यह फैसला गलत साबित हुआ. यह टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किसी भी टीम का बनाया गया सबसे कम स्कोर है. इस मुकाम पर पहली बार कोई टीम 100 रन से पहले आउट हुई है.
अफगानिस्तान ने हालिया मैचों में जबर्दस्त खेल दिखाया. वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान को शुरुआत में संभलकर खेलने की जरूरत थी. गेंद में मूवमेंट थी और यहां अफगानिस्तान संभल नहीं पाई. टीम ने लगातार विकेट खोए. एक बार जो पारी लड़खड़ानी शुरू हुई तो संभल नहीं पाई. यानसन ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट किया और उसके बाद पूरे पावरप्ले में अफगानिस्तान को बैकफुट पर रखा.
यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम का टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है. इससे पहले श्रीलंका ने इसी वर्ल्ड कप में 77 रन बनाए थे. 2010 में ब्रिजटाउन में अफगानिस्तान ने 80 रन बनाए थे. और स्कॉटलैंड ने ओवल में 81 रन बनाए थे.
इतना नहीं नहीं यह अफगानिस्तान का भी टी20 क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले उनसे बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 2014 में 72 रन बनाए थे. 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रिजटाउन में 80 और इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में 2012 में 80 रन बनाए थे.
किसी भी फुल आईसीसी मेम्बर का भी यह टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे कम स्कोर है. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई 2021 में 55 रन बनाए थे.