Afghanistan vs Bangladesh: नवीन-उल-हक ने लिए एक ही ओवर में दो विकेट, बांग्लादेश की गाड़ी को किया पंक्चर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 115 रन बनाए. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. वहीं बांग्लादेश अगर इस लक्ष्य को 12.1 ओवर में हासिल कर लेता है तो वह भी अंतिम…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 25, 2024 9:00 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 115 रन बनाए. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. वहीं बांग्लादेश अगर इस लक्ष्य को 12.1 ओवर में हासिल कर लेता है तो वह भी अंतिम चार में पहुंच जाता और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाता. और तेजी से रन बनाने के प्रयास में बांग्लादेशी टीम ने शुरुआती विकेट खोए. अफगानिस्तान के युवा पेसर नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया.

यह पारी का तीसरा ओवर था. 2.4 ओवर में नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने नजमुल हुसैन शंतो को आउट किया. नवीन-उल-हक की स्लो गेंद. इस गेंद से पहले फील्ड में बदलाव किया गया था. और इसका फायदा मिला. गेंद की रफ्तार धीमी थी और लेंथ पूरी. शंतो ने आक्रामक शॉट खेला लेकिन गेंद में रफ्तार नहीं थी और इसी वजह से शॉट में पूरी टाइमिंग नहीं थी. गेंद स्क्वेअर लेग फील्डर तक ही पहुंची. नबी थोड़ा सा बाईं ओर गए. और एक अच्छा कैच लपका. शंतो पांच गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने एक चौका लगाया.

Powered By 

अगली गेंद पर नवीन ने बड़ा विकेट हासिल किया. अफगानिस्तान को बड़ी कामयाबी. शाकिब-अल-हसन पहली ही गेंद पर आउट. इस बार गुड लेंथ गेंद. टप्पा लगकर अंदर आई. लेग स्टंप की ओर. शाकिब ने उसे खेलना चाहा लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और गेंद सीधा नवीन-उल-हक के हाथों में गई. पहली बार वह चूक गए लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने गेंद को लपक लिया. अफगानिस्तान को बड़ी कामयाबी.

इससे पहले, अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के बेहद महत्वपूर्ण आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया. सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अफगानिस्तान को यह मुकाबला हर हालत में जीतना है.

उसके बल्लेबाजों खासकर फॉर्म में चल रही सलामी जोड़ी ने हालांकि निराश किया. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंद में 43 रन बनाये जबकि इब्राहिम जदरान ने 18 रन बनाने के लिए 29 गेंद खेलीं. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट चटकाया.

अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा. भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.