×

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को मात दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Sep 18, 2024, 11:13 PM (IST)
Edited: Sep 18, 2024, 11:13 PM (IST)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शारजाह के ऐतिहासिक मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इतिहास रच दिया है. दरअसल, अफगानिस्तान ने पहले वनडे में अफ्रीकी टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब अफगानिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे मुकाबले में हराया है. मुकाबले में अफगानी टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

अफगानी गेंदबाजों ने किया कमाल

मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. मुकाबले में एक वक्त ऐसा लगा था कि अफ्रीकी टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी. अफगानिस्तान के बॉलर्स ने अफ्रीकी टीम के 8 विकेट 75 रन पर ही गिरा दिए थे.

हालांकि अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी वियान मुल्डर ने टीम की इज्जत को बचाया और जैसे-तैसे स्कोर 106 रन तक पहुंचाया. अफ्रीकी टीम के लिए मुकाबले में वियान मुल्डर ने सबसे ज्यादा स्कोर किया उन्होंने 84 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली.

फजल हक फारुकी ने किया कमाल

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल हक फारुकी पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भी उनका कमाल का फॉर्म जारी रहा. उन्होंने मैच में 7 ओवर में 35 रन खर्च करते हुए 4 बड़े विकेट अपने नाम किए. फारुकी के अलावा अल्लाह गजनफर ने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके.

TRENDING NOW

अफगानिस्तान टीम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल लेवल पर हर फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. टीम के लिए आज मिली जीत उनके सबसे यादगार पलों में से एक रहेगी. अफगानिस्तान की टीम को इस मुकाबले से काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा. अब वह आने वाले मुकाबलों में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.