देहरादून टेस्ट: एंडी बालबिर्नी, केविन ओ ब्रायन ने जड़े अर्धशतक, अफगानिस्तान के सामने 147 रनों का लक्ष्य
एंडी बालबिर्नी, केविन ओ ब्रायन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर आयरलैंड ने दूसरी पारी में 288 रन बनाए।
एंडी बालबिर्नी और केविन ओ ब्रायन की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से आयरलैंड ने अफगानिस्तान के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा। पहली पारी में 172 पर ऑलआउट होने के बाद देहरादून टेस्ट के तीसरे दिन आयरिश टीम ने 288 रनों का स्कोर खड़ा किया।
देहरादून टेस्ट के दूसरे दिन अफगानिस्तान टीम ने 314 रनों का शानदार स्कोर बनाकर 142 रनों की बढ़त हासिल की थी। जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी आयरलैंड टीम को बालबर्नी और ओ ब्रायन ने 288 के स्कोर तक पहुंचाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बालबर्नी ने 149 गेंदो पर 11 चौकों की मदद 82 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: चोटिल शिवम मावी की जगह KKR ने केसी करियप्पा को किया शामिल
सीनियर बल्लेबाज ओ ब्रायन ने राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले 78 गेंदो पर 56 रनों की पारी खेली। बालबर्नी और ओ ब्रायन के अलावा जेम्स मैकुलम ने 96 गेंदो पर 39 रन बनाए। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले टिम मुर्तग दूसरी पारी में 27 रन ही बना सके।
ये भी पढ़ें: ‘आईपीएल को विश्व कप की तैयारी की तरह नहीं देख रहे हैं’
अफगानिस्तान की ओर राशिद खान ने शानदार पांच विकेट हॉल लिया। राशिद ने 34 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट निकाले। जिसकी बदौलत आयरलैंड टीम की दूसरी पारी 288 पर सिमट गई। उनके अलावा यामिन अहमदजाई ने तीन और वकार सलामखिल ने दो विकेट लिए।