×

'आईपीएल को विश्व कप की तैयारी की तरह नहीं देख रहे हैं'

कोच गैरी कर्स्टन का कहना है कि अगले 50 दिनों तक खिलाड़ियों की प्राथमिकता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 17, 2019 3:56 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन का कहना है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग को विश्व कप की तैयारी की तरह नहीं देख रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि दबाव से भरा ये टूर्नामेंट तैयारी करने का अच्छा मौका है।

आरसीबी के एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा, “हम इस टूर्नामेंट को विश्व कप की तैयारी की तरह नहीं देख रहे हैं। हम ये भी समझते हैं कि भारतीयों को छोड़ सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के बीच में वापस बुला लिया जाएगा। हमें इसे स्वीकार करना होगा, इसके लिए हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन हम हर खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना चाहेंगे।”

ये भी पढ़े: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की असफलता का कारण गलत फैसले: विराट कोहली

भारत को विश्व कप जिताने वाले कोच ने कहा, “भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये एक तरह से फायदेमंद है क्योंकि आईपीएल बहुत ही दबाव भरा टूर्नामेंट है, ये विश्व कप की अच्छी तैयारी है। ”

TRENDING NOW

गैरी ने आगे कहा, “हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, हम समझते हैं कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की क्या मांग होती है। हम इस बारे में काफी सतर्क रहेंगे। आखिरी में हर खिलाड़ी को ये पता होना चाहिए कि अगले 50 दिनों तक उनकी प्राथमिकता आरसीबी है। आशीष (नेहरा, आरसीबी के गेंदबाजी कोच) ने अच्छी बात कही। कि अगर आप आईपीएल के दौरान खुद को पूरी तरह से तैयार कर लेते हैं, तो आपको इससे विश्व कप में फायदा ही होगा।”