×

IPL के बाद इस ग्रैंड लीग का शेड्यूल जारी, दिनेश कार्तिक भी बल्ले से मचाएंगे धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग के समापन के बाद अब एक और बड़ी लीग का शेड्यूल जारी हो गया है. इस लीग में दिनेश कार्तिक भी बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 09, 2025, 06:41 PM (IST)
Edited: Jul 09, 2025, 06:41 PM (IST)

SA20 Schedule Out: एसए20 के आयोजकों ने बुधवार को कहा कि लीग के चौथे सत्र की शुरुआत 26 दिसंबर को न्यूलैंड्स में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस केप टाउन और डरबन के सुपर जायंट्स के बीच ‘बॉक्सिंग डे’ मुकाबले के साथ होगी जिसका फाइनल 25 जनवरी को होगा.

फिर अगले दिन 27 दिसंबर को सत्र का पहला ‘डबल-हेडर’ (एक दिन में दो मुकाबले) होगा जिसमें सेंचुरियन प्रिटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एक विशेष मुकाबले की मेजबानी करेगा जबकि पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप बोलैंड पार्क में भिड़ेंगे.

दिसंबर से होगा सीजन का आगाज

लीग का फाइनल 25 जनवरी को होगा जिसमें क्वालिफायर एक 21 जनवरी, एलिमिनेटर 22 जनवरी और क्वालिफायर दो 23 जनवरी को होगा. आयोजकों ने कहा, ‘‘प्रशंसकों को 31 दिसंबर को गेकेबरहा और केप टाउन के बीच होने वाले एक और धमाकेदार ‘डबल-हेडर’ के साथ नए साल का जश्न शानदार अंदाज में मनाने का मौका मिलेगा. ’’

TRENDING NOW

लीग के मैच नए साल के दिन जारी रहेंगे जब जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स वांडरर्स में आमने-सामने होंगे. लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘हम पहली बार नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन के मैचों की मेजबानी को लेकर भी उत्साहित हैं. हम प्रशंसकों के साथ नए साल के जश्न का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं. ’’ खिलाड़ियों की नीलामी नौ सितंबर को होगी.

SA20 का पूरा शेड्यूल

मैच संख्यातारीखसमय (IST)मैचस्थान
मैच 126-12-2025रात 9:00 बजेएमआई केप टाउन बनाम डरबन सुपर जायंट्सन्यूलैंड्स
मैच 227-12-2025शाम 4:30 बजेप्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम जोबर्ग सुपर किंग्ससेंचुरियन
मैच 327-12-2025रात 9:00 बजेपार्ल रॉयल्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केपबोलैंड पार्क
मैच 428-12-2025शाम 7:00 बजेडरबन सुपर जायंट्स बनाम एमआई केप टाउनकिंग्समीड
मैच 529-12-2025रात 9:00 बजेसनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्ससेंट जॉर्ज पार्क
मैच 630-12-2025रात 9:00 बजेडरबन सुपर जायंट्स बनाम जोबर्ग सुपर किंग्सकिंग्समीड
मैच 731-12-2025शाम 4:30 बजेसनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम पार्ल रॉयल्ससेंट जॉर्ज पार्क
मैच 831-12-2025रात 9:00 बजेएमआई केप टाउन बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्सन्यूलैंड्स
मैच 901-01-2026रात 9:00 बजेजोबर्ग सुपर किंग्स बनाम डरबन सुपर जायंट्सवांडरर्स
मैच 1002-01-2026रात 9:00 बजेपार्ल रॉयल्स बनाम एमआई केप टाउनबोलैंड पार्क
मैच 1103-01-2026शाम 4:30 बजेजोबर्ग सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केपवांडरर्स
मैच 1203-01-2026रात 9:00 बजेप्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्ससेंचुरियन
मैच 1304-01-2026शाम 7:00 बजेएमआई केप टाउन बनाम पार्ल रॉयल्सन्यूलैंड्स
मैच 1405-01-2026रात 9:00 बजेप्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केपसेंचुरियन
मैच 1506-01-2026रात 9:00 बजेएमआई केप टाउन बनाम जोबर्ग सुपर किंग्सन्यूलैंड्स
मैच 1607-01-2026रात 9:00 बजेडरबन सुपर जायंट्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्सकिंग्समीड
मैच 1708-01-2026रात 9:00 बजेजोबर्ग सुपर किंग्स बनाम पार्ल रॉयल्सवांडरर्स
मैच 1809-01-2026रात 9:00 बजेडरबन सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केपकिंग्समीड
मैच 1910-01-2026शाम 4:30 बजेपार्ल रॉयल्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्सबोलैंड पार्क
मैच 2010-01-2026रात 9:00 बजेजोबर्ग सुपर किंग्स बनाम एमआई केप टाउनवांडरर्स
मैच 2111-01-2026शाम 7:00 बजेसनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जायंट्ससेंट जॉर्ज पार्क
मैच 2212-01-2026रात 9:00 बजेप्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम एमआई केप टाउनसेंचुरियन
मैच 2313-01-2026रात 9:00 बजेपार्ल रॉयल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्सबोलैंड पार्क
मैच 2414-01-2026रात 9:00 बजेसनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम जोबर्ग सुपर किंग्ससेंट जॉर्ज पार्क
मैच 2515-01-2026रात 9:00 बजेप्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम पार्ल रॉयल्ससेंचुरियन
मैच 2616-01-2026रात 9:00 बजेएमआई केप टाउन बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केपन्यूलैंड्स
मैच 2717-01-2026शाम 4:30 बजेडरबन सुपर जायंट्स बनाम पार्ल रॉयल्सकिंग्समीड
मैच 2817-01-2026रात 9:00 बजेजोबर्ग सुपर किंग्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्सवांडरर्स
मैच 2918-01-2026शाम 7:00 बजेसनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केप टाउनसेंट जॉर्ज पार्क
मैच 3019-01-2026रात 9:00 बजेपार्ल रॉयल्स बनाम जोबर्ग सुपर किंग्सबोलैंड पार्क
क्वालिफायर 121-01-2026रात 9:00 बजेक्वालिफायर 1घोषित किया जाएगा
एलिमिनेटर22-01-2026रात 9:00 बजेएलिमिनेटरघोषित किया जाएगा
क्वालिफायर 223-01-2026रात 9:00 बजेक्वालिफायर 2घोषित किया जाएगा
फ़ाइनल25-01-2026शाम 7:00 बजेफाइनलघोषित किया जाएगा