23.75 करोड़ रुपये के सुपर फ्लॉप खिलाड़ी पर रहाणे का बयान हैरान कर देगा
अजिंक्य रहाणे ने वेंकटेश अय्यर का बचाव किया. उन्होंने कहा कि वह कोशिश कर रहे थे. और उन्होंने चोटिल होने से पहले अच्छा प्रदर्शन किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. टीम ने बीते साल खिताब जीता था लेकिन इस बार वह 8वें स्थान पर है. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 110 रन से हार के बाद माना कि टीम ने एक यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. केकेआर ने पिछले साल नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा था. लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. हालांकि रहाणे ने इस ऑलराउंडर का बचाव किया.
इस साल वेंकटेश अय्यर ने 11 मैचों में 142 रन बनाए. उनका औसत 20.29 का ही रहा. वहीं स्ट्राइक-रेट भी 139.22 ही था. इस सीजन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की.
रहाणे ने कहा, ‘यह हमेशा टीम के बारे में होता है. टीम को क्या चाहिए और टीम आपसे क्या चाहती है और आप किस कॉम्बिनेशन पर विचार कर रहे हैं. अगर किसी खिलाड़ी को 20 करोड़ से ज़्यादा मिलते हैं या अगर किसी खिलाड़ी को एक या दो करोड़ या तीन या चार करोड़ मिलते हैं तो मैदान पर आपका रवैया नहीं बदलता.’
उन्होंने कहा, ‘यही मायने रखता है. एक खिलाड़ी के तौर पर आप सिर्फ उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं. मुझे लगा कि वेंकटेश अय्यर वास्तव में उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं.’
रहाणे ने कहा, ‘वह कड़ी मेहनत कर रहे थे, अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे थे. यहां तक कि मैचों के दौरान भी, चोटिल होने से पहले उन्होंने जो भी मैच खेले थे. मुझे लगा कि उन्होंने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया. यह सिर्फ इतना है कि एक टीम के तौर पर हमारे तीन-चार खिलाड़ी फॉर्म में नहीं थे.’