This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
भारतीय बल्लेबाज का इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन, टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया
रहाणे और हैंड्सकॉम्ब के बीच लगातार दूसरी और इस टूर्नामेंट की तीसरी शतकीय साझेदारी हुई, जिसकी वजह से लीसेस्टरशायर ने रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से जीत दर्ज की.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 17, 2024, 01:47 PM (IST)
Edited: Aug 17, 2024, 01:47 PM (IST)

लंदन. टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. रहाणे ने लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए लगातर दूसरा अर्धशतक जड़ा. अजिंक्य रहाणे, पीटर हैंड्सकॉम्ब और लियम ट्रेवैसकिस के अर्धशतकों की मदद से लीसेस्टरशायर ने आख़िरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हैंपशायर को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही गत विजेता लीसेस्टरशायर की टीम मेट्रो बैंक वनडे कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई, वह अब अपना खिताब बचाने से महज दो कदम दूर है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैंपशायर की टीम ने अपने कप्तान निक गबिंस के शानदार शतक और अनुभवी लियम डॉसन के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 290 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. 18 साल के युवा डॉमिनिक केली ने भी पारी के अंत में 20 गेंदों पर 39 रनों की तेज़-तर्रार पारी खेली. लीसेस्टरशायर की तरफ़ से टॉम स्क्रिवेन ने तीन, जबकि क्रिस राइट ने दो विकेट लिए और हैंपशायर को एक ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी विकेट पर 300 रनों के नीचे रोक दिया.
A fourth half-century of the Metro Bank for Ajinkya Rahane.
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) August 16, 2024
70 crucial runs in Leicestershire's quarter-final against Hampshire.
Check out all five boundaries here including his straight six… pic.twitter.com/gOfY3cEhMU
रहाणे- हैंड्सकॉम्ब के बीच शतकीय साझेदारी
जवाब में एक समय लीसेस्टरशायर की टीम सिर्फ़ 30 रनों पर तीन विकेट खोकर संघर्ष करती दिख रही थी, लेकिन रहाणे और हैंड्सकॉम्ब के बीच लगातार दूसरी और इस टूर्नामेंट की तीसरी शतकीय साझेदारी की मदद से टीम में निर्धारित ओवरों के अंदर जीत का विश्वास जगा. 128 रनों की इनकी साझेदारी को जॉन टर्नर ने तोड़ा, जो पारी की शुरुआत में पहले ही तीन विकेट ले चुके थे.
रहाणे ने लगाया सीजन का चौथा अर्धशतक
रहाणे ने 70 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए. अजिंक्य रहाणे का इस सीजन यह चौथा और लगातार दूसरा अर्धशतक है. रहाणे ने नौ मैच में 375 रन बनाए हैं.
रोमांचक मुकाबले में जीती लीसेस्टरशायर
इसके बाद लीसेस्टरशायर की पारी फिर से लड़खड़ाई और 35वें ओवर में उनका स्कोर छह विकेट के नुक़सान पर 188 रन हो गया। अंतिम 15 ओवर में उन्हें 100 से अधिक रन चाहिए थे और उनके पास सिर्फ़ चार विकेट शेष थे। लेकिन सातवें विकेट के लिए ट्रेवैसकिस और बेन कॉक्स ने 82 गेंदों में 94 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत के क़रीब ला दिया. 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब कॉक्स 50 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए तो उनकी टीम को अंतिम दो ओवरों में नौ रन चाहिए थे, जिसे लीसेस्टरशायर ने एक गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया.
TRENDING NOW
रविवार को पहले सेमीफाइनल में लीसेस्टरशायर का मुकाबला समरसेट से होगा.