इशांत शर्मा बोले- गेंदबाजों के कप्तान हैं अजिंक्य रहाणे

इशांत शर्मा ने अजिंक्य रहाणे की जमकी की तारीफ

By Cricket Country Staff Last Published on - December 23, 2020 4:27 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटने के कारण अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के बाकी तीन टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का कहना है कि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे गेंदबाजों के कप्तान हैं और अपने शांत स्वभाव और खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैचों में अच्छी कप्तानी करेंगे।

Powered By 

NZ vs PAK: जांघ में लगी चोट के चलते शादाब खान पहले टेस्‍ट से बाहर, मुश्किल में फंसा पाकिस्‍तान

बाजू में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर इशांत ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘वह काफी चुप रहते हैं और आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं। मैं जरूर कहूंगा कि वह गेंदबाजों का कप्तान हैं। जब भी हमने साथ खेला है और विराट मैदान पर नहीं हैं तो वह मुझसे पूछता है कि कैसी फील्ड चाहिए। कब गेंदबाजी करना चाहते हो वगैरह।’

उन्होंने कहा ,‘ वह कभी आदेश नहीं देते। उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उसे टीम से क्या चाहिए।’ कोहली की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट जीते हैं।

‘मैंने भारत दौरे पर अश्विन से बहुत कुछ सीखा, वो अपनी गेंदबाजी में तेजी से बदलाव कर सकते हैं’

इशांत ने कहा ,‘आपको उसकी कप्तानी से पता चल जाएगा कि वह कैसा इंसान है। वह काफी शांत और स्थिर है। ऐसा नहीं है कि वह मजाकिया नहीं है। वह हमारे साथ काफी मजाक मस्ती करता है। वह दबाव के क्षणों में शांत रहता है। उसके साथ तनाव नहीं रहता और वह गेंदबाजों से बखूबी संवाद करता है।’

विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा ,‘अगर कोई साझेदारी बन रही है और फील्डरों के करने के लिये कुछ नहीं है तो ऐसे में एक खिलाड़ी की ऊर्जा सारा परिदृश्य बदल देती है। विराट ऐसी ऊर्जा का स्रोत है। उसकी ऊर्जा का कोई मुकाबला नहीं है।’