×

‘मैंने भारत दौरे पर अश्विन से बहुत कुछ सीखा, वो अपनी गेंदबाजी में तेजी से बदलाव कर सकते हैं’

पहले टेस्‍ट मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन और नॉथन लियोन दोनों ही बेहद घातक साबित हुए.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 23, 2020 1:24 PM IST

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नॉथन लियोन (Nathan Lyon) ने कहा है कि वह और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अलग तरह के गेंदबाज हैं और उनके बीच तुलना नहीं की जानी चाहिये ।

नॉथन लियोन (Nathan Lyon) ने शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ (Ravichandran Ashwin) विश्व स्तरीय गेंदबाज है । मैने उसे गेंदबाजी करते काफी देखा है , खासकर भारत दौरे पर । मैने उससे सीखने की कोशिश की है । उसके पास काफी विविधता है ।’’

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले वसीम जाफर ने अजिंक्य रहाणे को भेजा ‘सीक्रेट मैसेज’

उन्होंने कहा ,‘‘वह अपनी रफ्तार में तेजी से बदलाव कर सकता है और काफी प्रतिभाशाली है। हम एक जैसे भी हैं और अलग अलग भी , लिहाजा हमारी तुलना संभव नहीं है । उसका रिकाॅर्ड ही बताता है कि वह कैसा गेंदबाज है। ’’

अश्विन 72 टेस्ट में 370 विकेट ले चुके हैं । वहीं लियोन ने 97 टेस्ट में 391 विकेट लिये हैं । यह पूछने पर कि क्या वह किसी खास बल्लेबाज को 400वां शिकार बनाना चाहते हैं, लियोन ने कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता ।

AUS से शर्मनाक हार के बाद अब भारत लौटेंगे विराट कोहली, भावुक होकर दिया ये बयान

नॉथन लियोन (Nathan Lyon) कहा ,‘‘ मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं । मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) हो या जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) । मुझे फर्क नहीं पड़ता । 400 विकेट लेना महत्वपूर्ण है।’’

TRENDING NOW

उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और इसका हिस्सा होना फख्र की बात है ।