भारतीय गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार, अक्षर पटेल 9वीं पायदान पर
सीरीज में रनों की बरसात करने वाले विराट कोहली ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपनी नंबर 2 की पोजीशन बरकरार रखी है

अक्षर पटेल हालिया जारी वनडे रैंकिंग में भारत की ओर से सबसे बेहतरीन रैंकिंग रखने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को हराकर वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था, इस सीरीज में अक्षर ने कुल 4 विकेट चटकाते हुए वनडे रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाते हुए नौवीं रैंकिंग प्राप्त की है। इससे पहले उनकी रैंकिंग 14वीं थी। इस बार वनडे रैंकिंग में सिर्फ अक्षर ही नहीं बल्कि अन्य भारतीय गेंदबाजों को भी फायदा मिला है। अमित मिश्रा ने 25 रैंक की छलांग लगाते हुए 12वां स्थान प्राप्त किया है। मिश्रा और अक्षर दोनों ने ही अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त की है। अक्षर एकलौते भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे टॉप टेन गेंदबाजों की सूची में अपनी जगह बनाई है।
इससे पहले भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग रविचन्द्रन अश्विन के नाम थी अश्विन 13वें पायदान पर थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ना खेलने के कारण उनको 3 रैंक का नुकसान उठाना पड़ा अब वह 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। सीरीज में 8 विकेट चटकाने वाले उमेश यादव 7 स्थानों की छलांग लगाते हुए 35वां स्थान प्राप्त किया है जबकि बुमराह ने वनडे में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग बनाते हुए 57वां स्थान प्राप्त किया है। [Also Read: वनडे सीरीज में बल्लेबाजी में विराट कोहली तो गेंदबाजी में अमित मिश्रा टॉप पर]
न्यूजीलैंड के सीरीज हारने के बावजूद तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी नंबर एक की पोजीशन को बरकरार रखा है। उन्होंने सीरीज में कुल 6 विकेट चटकाए थे। दूसरे कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी रैंकिंग में फायदा मिला है अब वह नंबर 3 पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो सीरीज में रनों की बरसात करने वाले विराट कोहली ने नंबर 2 की पोजीशन बरकरार रखी है। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।