भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे सीरीज में फेल रहे एलेस्टर कुक !

कुक की पत्नी एलिस 30 अगस्त को अपने तीसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 21, 2018 8:52 PM IST

इंग्लैंड के सीनियर सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। कुक अपने तीसरे बच्चे के जन्म के चलते साउथैम्पटन टेस्ट से अपना नाम वापस ले सकते हैं। स्पोर्ट्समेल में छपी खबर के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को कुक के चौथे मैच में खेलने की उम्मीद है।

अगर कुक साउथहैम्पटन टेस्ट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह सर्रे के युवा खिलाड़ी रोरी बर्न्स ले सकते हैं। इसी के साथ कुक का लगातार 157 टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड पर भी ब्रेक लग जाएगा। कुक ने अब तक इस टेस्ट सीरीज में कोई खास बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन उनके जैसे सीनियर खिलाड़ी की टीम में मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम को काफी मजबूती मिलती है।

Powered By 

इंग्लैंड फिलहाल 2-0 से टेस्ट सीरीज में आगे है। हालांकि नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। इंग्लैंड टीम जीत के लिए रिकॉर्ड 521 रनों का पीछा कर रही है और जोस बटलर, बेन स्टोक्स के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं। तीसरे टेस्ट मैच का नतीजा चौथे मैच में कुक की गैरमौजूदगी का प्रभाव तय करेगा।