नाइटहुड की उपाध‍ि से सम्‍मानित होंगे इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक

34 साल के कुक ने इस वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।

By Cricket Country Staff Last Published on - December 29, 2018 6:32 PM IST

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक को देश के उच्‍च सम्‍मान नाइटहुड की उपाधि से सम्‍मानित किया जाएगा।

34 साल के कुक ने इस वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्‍होंने इंग्‍लैंड की ओर से 161 टेस्‍ट मैच खेले। कुक इंग्‍लैंड के सबसे कामयाब टेस्‍ट क्रिकेटर हैं।

Powered By 

पढ़ें: जडेजा की फिरकी में उलझे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज, बना डाले ये रिकॉर्ड

बाएं हाथ के इस पूर्व सलामी बल्‍लेबाज को इस पुरस्‍कार को दिए जाने की घोषणा न्‍यू ईयर ऑनर्स के मौके पर की गई।

इस वर्ष कुक ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में 147 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। यह कुक का 33वां टेस्ट शतक था। कुक ने कुल 12,472 टेस्‍ट रन बनाए। ये दोनों ही इंग्लैंड की ओर से सर्वोच्च रिकॉर्ड हैं।

पढ़ें: स्पिनर नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों किया बचाव

उन्होंने 59 टेस्ट मैचों में इंग्‍लैंड टीम की कप्तानी की। कुक को वर्ष 2011 में एमबीई से नवाजा गया था और बाद में पांच साल बाद सीबीई से सम्‍मानित किया गया। अब वह नाइटहुड हासिल करने के साथ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर के एक एक्सक्लूसिव क्लब का हिस्सा बन गए हैं। सर इयान बॉथम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आखिरी खिलाड़ी थे जब उन्हें 11 साल पहले इस अवॉर्ड से नवाजा गया था।