×

स्पिनर नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों किया बचाव

जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शनिवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 258 रन पर आठ विकेट गंवा दिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 29, 2018 4:57 PM IST

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार की कगार पर खड़े ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने पहली पारी में खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा, ‘उन्हें जल्द ही सफलता मिलने वाली है।’

पढ़ें: ‘ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कप्‍तान कोहली से सीख लेने की जरूरत’

जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शनिवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 258 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे।

उन्होंने कहा, ‘हम विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहे हैं। मैंने जो भारतीय गेंदबाजी देखी है उसमें यह सर्वश्रेष्ठ है। वे (बल्लेबाज) निराश हैं लेकिन मुझे पता है वे कितनी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें जल्द ही सफलता मिलने वाली है।’

भारतीय टीम ने पहली पारी सात विकेट पर 443 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रन पर सिमट गई।

‘फिंच नेट पर काफी समय बिता रहे हैं’

लियोन ने कहा, ‘मैं एरोन फिंच का काफी बड़ा समर्थक हूं। वह मेहनत कर रहे हैं और नेट पर काफी समय बिता रहे हैं। हमने उन्‍हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विश्व स्तरीय बल्लेबाज की तरह देखा है। वह किसी अन्य बल्लेबाज की तरह निराश हैं।’

‘कमिंस को लंबा सफर तय करना है’

दूसरी पारी में भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और एक समय टीम ने 176 रन पर सात विकेट गवां दिए थे। पैट कमिंस हालांकि एक छोर पर डटे रहे और मैच को आखिरी दिन तक खींचने में सफल रहे।

पढ़ें: जडेजा की फिरकी में उलझे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज, बना डाले ये रिकॉर्ड

नाथन लियोन ने कहा, ‘वह शानदार युवा हैं और उससे भी बेहतर क्रिकेटर। उन्‍हें करियर में लंबा सफर तय करना है।’

‘बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे हैं बुमराह’

लियोन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की जिन्होंने मैच में आठ विकेट लिए हैं और वह भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे है। उन्होंने हालांकि कहा कि रविवार को अंतिम दो विकेट के लिए हम भारत से कड़ी मेहनत करवाएंगे।

लियोन ने कहा, ‘बुमराह की गति काफी तेज है और वह धीमी गेंदों से काफी अच्छे से मिश्रण करते हैं। वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उनके पास हर तरह का विकल्प है। इसलिए वह इस समय शीर्ष पर हैं।’

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)